आप पिछली पोस्टों के माध्यम से पढ़ चुके हैं की लड़की कैसे पटाये लेकिन, इस पोस्ट में हम लड़की पटाने की शायरी के बारे में बात करेंगे। ये सबसे अच्छा तरीका भी होता है, जिससे आप लड़की को अपने दिल की बात, ज्यादा अच्छे से बता सकते हो । अभी तक हम लड़की को पटाने के ऊपर 10 से ज्यादा आर्टिकल लिख चुके हैं । जिन्हें आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं । (सभी पोस्ट पढ़ें…)
Ladki Patane Wali Shayari / टॉप 50+ नयी शायरियाँ
अगर आप लड़की को जल्दी पटाना चाहते हैं तो, सभी मैसेज को कॉपी करके लड़की को न भेजे बल्कि एक दिन में केवल 2-3 अपनी पसंद के शानदार मैसेज ही भेजे, इससे लड़की आपसे बौर नही होगी ।
अगर आप चाहते हैं की, आप इन सभी शायरी का प्रयोग करके लड़की को बहुत ही जल्दी पटाये तो, आपको image को डाउनलोड करके उनका प्रयोग अधिक करना चाहिए । आप इन्हें अपने whatsapp status पर भी प्रयोग कर सकते हैं । आप नीचे दी गयी शानदार स्टेटस की इमेजेस को भी अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं ।
कोई अच्छा सा बहाना बनाना तुम,
मुझ से खफ़ा होने का,
क्यूँकि तुझे चाहने के सिवा,
मैने अब तक कोई गुनाह नहीं किया है ।
हो गयी प्यार भरे दिन की शुरुआत
मोहब्बत के लिए दिल
दिल के लिए आप
आपके लिए हम
हमारे लिए आप
कबुल कीजिये मेरे प्यार का
छोटा सा जवाब I LOVE YOU
आज किसी पगलघंटी लौंडिया की तारीफ करने का मन कर रहा था,
फिर पता नहीं दिमाग में क्यों तुम आ गए।
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं,
देने वाला हजार खुशियाँ दे आपको ।
ख़ामोश रात में सितारे नही होते,
उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नही होते,
हम कभी ना करते याद आपको,
अगर आप इतने प्यारे नही होते
जब आपका नाम जुबान पर आता है,
पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती हा इहुमारे दिल को,
की चलो कोई तो है अपना,
जो हर वक़्त याद आता है ।
नज़र को नज़र की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे ।
कितना प्यारा सा चेहरा है आपका,
किसी के भी होश उड़ा दे,
जबसे देखा था मैने,
तुझको कहता रहा रब्बा फिर से मिला दे ।
तू ख्वाब बनकर तो आ मेरी ज़िन्दगी में,
में तुझे अपनी हक़ीक़त बना लूंगा,
फिर कैद कर तुम्हे दिल के कैदखाने में,
साँसों की जंजीरों में जकड लूँगा,
फिर कर लो तुम लाख मिन्नतें खुदा से रहै की,
पर में वो शख्स नहीं हूँ, जो तुम्हे आसानी से रिहा कर दूंगा ।
चुपके चुपके पहले वो जिंदगी में आते है,
मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते है,
बच के रहना इन हुसन वालों से यारों,
इन की आग में कई आशिक जल जाते है ।
ना सोचा था जिनके लिए हम मर मिटे,
एक दिन वही हमसे दूर हो जायेंगे,
जीने की तम्मना तो हम भी रखते थे,
अब तेरे बिना कैसे जी पाएंगे ।
रोते हुए आँखों में इंतेजार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
क्यों देखते है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी,
उनके सच होने का इंतेजार होता है ।
तू चाँद में सितारा होता,
आस्मां के एक आशियाना में,
एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नजदीक से देखने का हक़ सिर्फ हमारा होता ।
शायर तो हम है शायरी बना देंगे,
आपको शायरी में कैद कर लेंगे,
कभी सुनाओ हमे अपनी आवाज,
आपकी आवाज को हम गजल बना देंगे ।
तेरी चाहत और मेरी मोहब्बत में,
बस इतना सा फ़र्क है.
मैं तेरे थोड़े से हिस्से में हूँ,
जबकि तू मेरे कतरे-कतरे में है ।
तुझे देखूं तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है,
तेरे बिना दिल को चैन नहीं आता है,
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन जान लो,
तुम्हारे बिना यह संसार में अँधेरा नज़र आता है ।
दिल की आवाज़ को इज़हार कहते है,
झुकी निगाहों को इज़हार कहते हैं,
सिर्फ़ पाने का नाम इश्क़ नही,
कुछ खोने को भी प्यार कहते है ।
तुम्हारे नाम को होठों पर सजाया है मैने,
तुम्हारे रूह को अपने दिल में बसाया है मैने,
दुनिया आपको ढूँढते हो जाएगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में आपको, छुपाया है मैने !!!
तुझे देखूं तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है,
तेरे बिना दिल को चैन नहीं आता है,
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन जान लो,
तुम्हारे बिना यह संसार में अँधेरा नज़र आता है.
मोहब्बत की जंजीर से डर लगता है,
कुछ अपनी तकदीर से डर लगता है,
जो मुझे तुझ से जुदा करती है,
मुझे हाथ की उस लकीर से डर लगता है ।
तू जो इजाजत दे, तेरे साथ मैं हो लूँ,
तू जो मेरा प्यार कुबूल कर ले,
तेरे प्यार में खुद को खो लूँ,
तू जो हमसफर बन जाए मेरे यार,
तेरा साथ पाकर मैं आसमान छू लूँ ।
एक तमना थी जो अब हसरत बन गई,
कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िंदगी में के,
तुम को सोचते रहना मेरी आदत बन गई ।
वक़्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन कहता है अपने से दूर होना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है ।
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है ।
मुझे तो न कोई आसमान चाहिये,
मुझे तो न कोई जहाँ चाहिये,
तू तो सितारों की एक महफ़िल है,
बस उस पूरी महफ़िल में से बस एक तू चाहिए ।
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है ।
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे,
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे ।
न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे ।
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है.
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लिये पूरी कायनात होती है ।
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,
रिश्ते शुरू होते है प्यार से,
प्यार शुरू होता है अपनों से,
और अपने शुरू होते है आप से !!!
मेरी आँखों में झाँकने से पहले,
जरा सोच लीजिये ए हुजूर,
जो हमने पलकें झुका ली तो कयामत होगी,
और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी ।
जब कोई ख्वाब दिल से टकराता है,
दिल न चाह कर भी शांत रह जाता है।
कोई सब कुछ कहकर मोहब्बत जताता है,
कोई कुछ न बोलकर भी सब बोल जाता है ।
ना जाने क्यों वो हमें मुस्कुरा के मिलते है,
अंदर से सारे गम छुपा कर मिलते है,
जानते हैं आँखे सच बोल जाती है,
शायद इसी लिये वो, नज़र झुका कर मिलते है ।
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
ज़िंदगी हर पल उदास नहीं होती,
खुदा पे यकीन रखना मेरा दोस्त,
कभी कभी वो भी मिल जाता है,
जिसकी कभी आस नहीं होती ।
साथ अगर दोगे मुस्कुरायेंगे जरूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर,
राह में कितने भी कांटे क्यों ना हो,
आवाज अगर दिल से दोगे तो आएंगे जरूर ।
निगाहें आपकी पहचान है हमारी,
मुस्कुराहट आपकी शान है हमारी,
रखना अपने आपको हिफाजत से,
क्योंकि सांसे आपकी, जान है हमारी ।
कई चेहरे लेकर लोग यहां जिया करते हैं,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं,
न छुपाया करो तुम अपने इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे ही देखकर जिया करते हैं ।
वो नूर का झरना,
तू प्यास पुरानी,
मैंने आंखों से पिया है,
तेरे इश्क का पानी…!
हो चुके हैं क़ैद हम,
आपकी दिलकश निगाहों में,
पलकों-की-चिलमन गिराकर,
हमें कुछ हसीं सजा दीजिए….
पहले पता होता,
तो यूँ ही दफ़न हो जाते,
कम से कम बताना तो चाहिये था न कि,
दिल मे कब्रिस्तान सजाये बेठे हो 😛
तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूँ,
अपने यार को क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा सा फूल 🌷होता तो मंगवाता माली से,
जो खुद गुलाब🌷 है उसको क्या गुलाब दूँ ।
जी भर के देखूं तुझे,
अगर तुझको गवारा हो,
बेताब मेरी नजरें हो, और चेहरा तुम्हारा हो…!
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
हजारों चेहरे तो मिलते है जिंदगी के हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता..!
मुझको तो चैन आने लगा बैचैनियों में,
इश्क ! तेरी तबियत अब कैसी है ?
तेरे इंतज़ार में मेरा बिखरना, इश्क़ है..!
तेरी मुलाकात पर..निखरना,
मेरा इश्क़ है ।
सबने कहा इश्क़ दर्द है,
हमने कहा ये दर्द कबुल है,
सबने कहा इस दर्द के साथ जी नही पाओगे,
हमने कहा इस दर्द के साथ मरना कबुल है ।
होती रहेंगी मुलाकाते तुमसे,
नजर से दूर हो ,
दिल से नहीं…
शाम खाली सी लग रही है 🌄 मन उदास सा लग रहा है 🖤
आँख नम सी लग रही है 👀
और जिन्दगी का ना पूछो यारो,
जीन्दगी बोझ सी लग रही है,
क्योंकि मेले बाबु ने थाना नही थाया आज 😛
गुलाब जैसी हो,
गुलाब लगती हो,
हल्का सा भी मुस्करा दो तो,
लाजवाब लगती हो…
दिल तेरा,
धडकने मेरी होगी,
खेलेंगे जब खेल इश्क़ का,
जीत तेरी मात मेरी होगी ।
नैनो 👀मे बसे है ज़रा याद रखना,
अगर काम पड़े तो याद करना,
मुझे तो आदत है आपको याद करने की,
अगर हिचकी आए तो माफ़ करना ।
एक तारों भरी रात हो,
तेरा मेरा साथ हो…
हाथों में तेरा हाथ हो,
और कुछ अनकहे अल्फाज़ हों ।
पता है दुनिया में 🌍 सबसे हसीन चीज़ क्या है ?
तुम्हारी आंखों 👀मे मेरा चेहरा…
मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती,
मे जवाब बनता अगर तू सवाल होती,
सब जानते है मैं नशा नही करता,
मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती…
तेरे पीछे है कितने दीवाने ,
कोई नए तो कोई पुराने ।
अभी नादान हु गोरी जरा घायल बना कर देखो ।
आपके अन्य प्रश्न –
प्रश्न1. लड़की को शायरी कब भेजें ?
उत्तर – दोस्तों वैसे तो चाहे आप लड़की को कभी भी मैसेज या photos भेज सकते हैं लेकिन अगर लड़की को सुबह मैसेज न भेजे तो ज्यादा अच्छा रहता है क्योंकि लड़की के पास सुबह में good morning आदि के भी बहुत ज्यादा मैसेज आते हैं जिससे, वह आपके मैसेज को ज्यादा अच्छे से नहीं देखेगी लेकिन,
अगर आप उस समय लड़की को मैसेज भेजते हैं जिस समय लड़की फ्री होती है और उसको कोई ज्यादा मैसेज नहीं भेजता, आपको उसी समय कोई भी इमेज आदि को शेयर करना है । इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है की आप लड़की को रात के 1 बजे मैसेज करें ।
आप अगर लड़की को जानते हैं तो आपको खुद से ही पता चल गया होगा की आपको किस समय लड़की को शायरी भेजना सही रहेगा बस सुबह में…. है ।
प्रश्न2. क्या लड़की को शायरी भेजकर भी पटाया जा सकता है ?
उत्तर – दोस्तों इसका उत्तर हाँ भी है और नहीं भी ! यह आपके और लड़की के ऊपर निर्भर करता है की आप, एक दूसरे को कितने अच्छे से समझते हैं और समझाते हैं । अगर आप केवल शायरी के माध्यम से ही लड़की से अपने दिल की बार कह देते हैं तो हो सकता है की लड़की पट जाए लेकिन,
ऐसा कम ही होता है अगर आपको लड़की को पटाकर अपनी गर्लफ्रैंड बनाना चाहते हैं तो आपको लड़की से बात करके उसे समझाना होगा की आप उससे बहुत ही ज्यादा प्यार करते हैं, इसके साथ आप हमारे द्वारा लड़की को पटाने के तरीके जरूर प्रयोग करें ।
आपकी कुछ बड़ी गलतियाँ –
1) बहुत ज्यादा शायरी – बहुत सारे लड़के ऐसे भी होंगे, जिन्होंने ये टिप्स नहीं पढ़ें हैं वे अभी भी ऊपर दिए गए सभी मैसेज को कॉपी करके लड़की को भेज देंगे । ऐसे लोगों के मैसेज को लड़की केवल इग्नोर करती है क्योंकि,
लड़की को भी पता होता है की आप कोई शायर तो हो नहीं, आप इंटरनेट से शायरी उठाकर लड़की को परेशान कर रहे हो बस!! आपको लड़की को सभी शायरी एक बार में नहीं भेजनी है ।
2) बहुत ज्यादा स्टेटस – अगर आप लड़की को पटाना चाहते हो तो, कभी भी 5 से ज्यादा whatsapp status मत लगाओ वरना लड़की उन सभी स्टेटस को देखते समय जल्दी जल्दी स्किप कर देगी और आपको लगेगा की, लड़की ने आपके सभी स्टेटस पढ़ें होंगे ।
आपको एक बात और ध्यान रखें की रोज एक सी ही चीज स्टेटस पर न लगाए, रोज अलग अलग तरीके के whatsapp status लगाने से लड़की रोज आपके स्टेटस पढ़ेगी ।
3) गन्दी शायरी – आप अगर केवल लड़की को हँसाने के लिए लड़की को गंदी शायरी भेज रहे हो तो, ये भी आप एक गलती कर रहे हो क्योकि लड़की इससे आपको भी गलत समझती है इसलिए लड़की को कभी भी गंदी या डबल मीनिंग शायरी न भेजें ।
Ladki Patane Ki Shayari Image
अन्तिम शब्द –
दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद, मुझे लगता है आपको आपकी पसंद के 2-3 ऐसी शानदार शायरी मिल गयी होगी जिससे आप उन photos को भेजकर, लड़की को इम्प्रेस करने में कामयाब जरूर हो जाओगे ।
दोस्तों लड़की को पटाना कोई ज्यादा मुश्किल कार्य नहीं है, अगर आप हमारे बताये हुए तरीके से और इन सभी शायरियों के माध्यम से लड़की पटाने का प्रयास करेंगे तो जरूर सफल हो जाएंगे । अगर आपको यह शायरी पसंद आयी हो तो आप इन्हें लड़की के साथ-साथ अपने दोस्तों में भी शेयर करें ताकि, वे भी इन शायरियों के इस्तेमाल से लड़की पटा सके ।
दोस्तों अगर आप इस पोस्ट को शेयर करना चाहते हैं तो, नीचे दिए गए शेयर पर क्लिक करें उसके बाद आप जिस भी शोशल मीडिया पर हमारी पोस्ट को शेयर करना चाहते हैं वहाँ कर सकते हैं । पोस्ट को इतना समय देकर अन्त तक पढ़ने के लिए आपका दिल से बहुत बहुत शुक्रिया..!
Sonam