बालों का झड़ना ऐसे बंद होगा -

सिर पर खूबसूरत और घने बाल जब तेजी से झड़ने लगते हैं, तो चिंता स्वाभाविक है।

क्योंकि, बालों का तेजी से झड़ना कहीं न कहीं खूबसूरती में खलल पैदा करता है।

अगर आप भी चाहती हैं की, सिर के बाल तेजी से कम न हों तो, ये उपाय करें -

#1. गर्म तेल बालों में लगाने से बालों के टूटने की समस्या कम होने लगेगी।

-आपको हफ्ते में 2 बार गर्म तेल बालों में लगाना है।

#2. ऐलोवेरा का गूदा बालों  की जड़ों में आधे घण्टे तक लगाकर रखें।

-उसके बाद बालों को धो दें, इससे बालों की झड़ने की समस्या में राहत मिलेगी।

#3. प्याज का रस निकालकर बालों में लगाने से बालों का गिरना कम होता है।

-रस से बालों की जड़ों में मालिस करें और आधे घण्टे बाद पानी से धो दें।

जानिए टमाटर खाने के चौकाने वाले नुकसान -