ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के सीक्रेट तरीके -

#1. आपको Blog Post में ज्यादा-ज्यादा images use करनी चाहिए।

-ज्यादा images use करने से ब्लॉग पोस्ट ज्यादा यूनिक बन जाती है।

ज्यादा unique images की बजह से कभी-कभी कॉपी पोस्ट भी गूगल में रैंक करने करने लगती है। 

आपको हद से ज्यादा images भी use नहीं करनी हैं, वरना आपका वेब पेज लोड होने में समस्या आएगी। 

#2. अपने ब्लॉग पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा शब्दों को रखने की कोशिश करें। 

जबरदस्ती ज्यादा शब्द न बढ़ाएं बल्कि, ज्यादा से ज्यादा जानकारी दें, यह गूगल को काफी पसंद है। 

#3. बैकलिंक के लिए दूसरों पर निर्भर न रहें।

आपको अपने एक से ज्यादा blog बनाने चाहिए ताकि, आप खुद अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक बना सको।

#4. कमेन्ट बैकलिंक आज भी थोड़ा-बहुत SEO में मदद करते हैं।

आपको समय-समय पर, बड़े-बड़े blogs से कमेंट बैकलिंक लेते रहना चाहिए।

#5. हमेशा ऐसे बैकलिंक ज्यादा बनाएं, जिनसे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने की संभावना हो।