ब्लॉग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिनसे आप लाखों रूपये महीना कमा सकते हैं।

#1. ब्लॉग के जरिए आप गूगल एडसेंसे या अन्य ad network से पैसे कमा सकते हैं।

Ad Network से अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करके, आप प्रति हजार व्यूज पर $1-$10 आसानी से कमा सकते हैं।

Ad Network से कमाई : ज्यादा ट्रैफिक = ज्यादा कमाई।

#2. ब्लॉग पर आप paid guest post accept करके पैसे कमा सकते हैं।

आपके ब्लॉग पर आने वाले ट्रैफिक के हिसाब से आपको गेस्ट पोस्ट पब्लिश करने के पैसे मिल सकते हैं। 

ब्लॉग पर रोज हजार व्यूज आने पर आप 1 गेस्ट पोस्ट पब्लिश करने के $55 तक चार्ज कर सकते हैं।

अगर आपका ब्लॉग finance जैसे टॉपिक पर है तो, आप कम ट्रैफिक में ही लखपति आराम से बन सकते हैं।

#3.ब्लॉग के जरिए आप Affiliate Marketing से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Affiliate Marketing द्वारा इंग्लिश ब्लॉग ज्यादा कमाई करते हैं।

अगर आप 2022 में ब्लॉग की शुरुआत करें तो, 1 लाख रूपये महीना आराम से कमा सकते हैं।