ऑनलाइन लोन से पहले जरूर ध्यान रखें ये बात, वरना आपको ठगा जा सकता है -

#1. गूगल प्ले स्टोर पर बहुत कम डाउनलोड्स वाले ऐप पर जल्दी विश्वास ना करें।

कम डाउनलोड्स वाली ऐप ज्यादा विश्वसनीय नहीं होती है, यह आपको ठग भी सकती है।

#2. किसी भी ऐप से लोन लेने से पहले उस ऐप के बारे में इंटरनेट पर जरूर सर्च करें।

-इससे आप उन लोगों का फीडबैक जान पाएंगे जिन्होंने आप से पहले उस ऐप द्वारा लोन लिया है।

#3. ऐप से लोन लेने से पहले उसके टर्म कंडीशन को अच्छे से पढ़ लें या ऐप कस्टमर केयर से कांटेक्ट करके सारी जानकारी लें।

अगर आप शुरू में ही सारी जानकारी नहीं लेंगे तो, लोन लेने के बाद आपको बहुत सारे हिडेन चार्जेस देने पड़ सकते हैं।

#4. ऐसे किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से बचें जो गूगल प्ले स्टोर पर ना हो।

-ऐसे ऐप आप को फंसा सकते हैं, आपको ठग सकते हैं।

#5. ऐप को कोई भी परमिशन देने से पहले अच्छी तरह जांच लें, कि ऐप क्या-क्या परमिशन लेना चाहता है।

-ये जरूर ध्यान रखें, वरना आपकी की पर्सनल जानकारी को बेचा जा सकता है।

जानिए एक ग्रुप, ऑनलाइन लोन के नाम पर लोगों को कैसे ठग रहा था?