व्हाट्सप्प पर हटाए हुए संदेश पढ़ें – क्या आपका मन नहीं करता की काश हम इन मैसेजेस को पढ़ पाते जो, किसी ने हमे एक बार भेजने के बाद डिलीट कर दिए हैं। अगर मैं अपनी बात करूँ तो इन तरीकों को जानने से पहले, मैं जब भी किसी डिलीट हुए मैसेज को देखता था तो, मैं सोचता था की आखिर सामने वाले ने ऐसा क्या लिख दिया जो, उसने बाद में डिलीट करना ही सही समझा।
मेरे देखने से पहले ही मैसेज डिलीट कर दिया, क्या लिखा होगा इस मैसेज में, अगर आपको भी इस उलझन से छुटकारा पाना है तो, इस पोस्ट को पढ़ना बहुत जरूरी है। इस पोस्ट में हमने बताया है की, किसी के द्वारा भेजे गए व्हाट्सप्प डिलीट मैसेज को आप कैसे पढ़ सकते हैं?
व्हाट्सप्प पर डिलीट मैसेज पढ़ने के तरीके –
नीचे आपको 2 तरीके बताए गए हैं, जो भी तरीका आपको आसान लगे आप उसे फॉलो करके मैसेज को पढ़ पाएंगे। आइये पहले तरीके के बारे में जानते हैं –
Whatsapp के मैसेज पढ़ने का पहला तरीका : इसके लिए आपको किसी ऐसे ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा जो आपके व्हाट्सप्प पर आए मैसेज को तुरंत देख ले और यदि उसके बाद सामने वाला व्यक्ति उसे Delete for Everyone भी कर दे, फिर भी आपको मैसेज के बारे में पता चल पाए।
Recover Deleted Messages WARM भी एक ऐसा हो ऐप है, जिसे अभी तक 5 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। आप इस ऐप को फ्री में ही सीधे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आप इस ऐप पर विश्वास भी कर सकते हैं क्योंकि, इसको आपसे पहले भी बहुत लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा चुका है और 27 हजार लोगों ने इसे 4.1 स्टार की रेटिंग भी दी हुई है।
10MB के इस छोटे से ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप किसी के द्वारा डिलीट किए मैसेज को आसानी से पढ़ पाएंगे लेकिन, इस तरह के ज्यादातर ऐप्स में एक खराब बात यह होती है की, ये ऐप्स किसी भी वीडियो या फोटो को रिकवर नहीं कर पाते हैं। ज्यादातर ऐप्स में आपको केवल टेक्स्ट को ही रिकवर करने का ऑप्शन मिलता है, जो काफी सही काम करता है।
Note – iPhone में डिलीट किए मैसेज को देखना बहुत ज्यादा मुश्किल कार्य है क्योंकि, iPhone की सिक्युरिटी काफी बेहतरीन है।
Whatsapp के मैसेज पढ़ने के लिए दूसरा ऐप : Recover Deleted Messages WAM भी ऊपर वाले ऐप की तरह ही शानदार ऐप है, जिसकी मदद से भी आप डिलीट किए गए मैसेज को देख सकते हैं। और यह ऐप भी आपको फ्री में ही गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। आप ऊपर दिए लिंक से सीधे इस ऐप के डाउनलोड ऑप्शन तक जा सकते हैं।
इसे भी अभी 1 लाख से ज्यादा डाउनलोड प्राप्त हो चुके हैं। इस ऐप भी आप आसानी से विश्वास कर सकते हैं।
नोट : किसी भी ऐसे ऐप को डाउनलोड करने से बचें जो, आपसे जरुरत से ज्यादा परमिशन लेने की कोशिश करता है और वह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद नहीं है। ऐसे ऐप्स आपका डाटा चोरी भी क्र सकते हैं और उसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।
अंतिम शब्द –
मैंने आपको इतना ज्यादा शानदार तरीका बताया है, कम से कम 2 लोगों को शेयर करना तो बनता है। अगर आपने प्रत्येक बात को ध्यान से पढ़ा होगा तो, अब आप किसी भी whatsapp delete message को आसानी से देख और पढ़ भी सकते हैं। अगर आपको इन तरीकों के अलावा भी कोई आसान तरीका पता हो या आपको किसी ऐसे ऐप के बारे में पता हो, जिसकी मदद से डिलीट किए गए मीडिया को भी डाउनलोड किया जा सके तो, ऐसे ऐप का नाम कमेंट में सभी को जरूर बताएं।
अगर आपको यह ट्रिक्स पसंद आयी है तो, इस पोस्ट को अपने सभी हरामी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। पोस्ट को यहाँ तक पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। 🙂