रोज पैसे कैसे कमाए – अगर आप स्टूडेंट हैं, आप जॉब करते हैं या आप हाउसवाइफ हैं चाहे होममेकर, यह पोस्ट सभी के लिए बहुत ही मूल्यवान है क्योंकि, इस पोस्ट में रोज पैसे कमाने के सबसे कारगर 45 से ज्यादा शानदार तरीके बताए गए हैं।

अगर आप केवल इन तरीकों को पढ़कर छोड़ देते हैं तो, ही आप इनसे पैसे नहीं कमाएंगे लेकिन, यदि आप इनको अच्छे से समझकर इन सभी तरीकों में से किसी एक पर भी महारथ हासिल कर लेंगे तो, मै आपको विश्वास दिलाता हूँ की, आप रोज के केवल 400-500 नहीं बल्कि, रोज के 10-20,000 भी कमा सकते हैं।

Image पर क्लिक करें और सीक्रेट टिप्स जानें.

रोज पैसे कैसे कमाए, har roj paise kaise kamaye, रोजाना पैसे कमाने के तरीके, डेली पैसे कैसे कमाए ,

जी हाँ, मैं सही कह रहा हूँ आप महीने के 5-6 लाख भी कमा सकते हैं, बस जरूरत है तो इन तरीकों का इस्तेमाल करते हुए सही दिशा में मेहनत करने की।अगर

जितने भी तरीकों के बारे में हमने इस पोस्ट में बात की है, उन्हें आप पार्टटाइम भी कर सकते हैं, हाँ उसमें आपकी इनकम थोड़ी-सी घट जरूर जाएगी लेकिन, यह ऐसे लोगों के लिए अच्छा है जो, अपना मुख्य कार्य (आय का साधन, पढ़ाई आदि) छोड़े बिना, बचे हुए समय में कुछ अच्छा अच्छा करना चाहते हैं।

रोजाना कमाई के लिए महत्वपूर्ण चीजें –

चूँकि पहले हम रोज कमाई के ऑनलाइन तरीके बताएंगे, इसलिए पहले ऑनलाइन के लिए जरूरी चीजों की बात करते हैं।

डेली ऑनलाइन कमाई के लिए जरूरी चीजें –

  • कंप्यूटर/मोबाइल – इन दोनों में से एक चीज होनी बहुत जरूरी है लेकिन, यदि आपके पास मोबाइल के साथ कंप्यूटर भी होगा तो, आप कम समय में ज्यादा वर्क कर पाएंगे और आपके पास कमाई के ज्यादा रास्ते होंगे।
  • अच्छा इंटरनेट – अच्छा इंटरनेट के बिना आपको ऑनलाइन किसी भी कार्य को करने में समस्या आएगी इसलिए, अच्छी इंटरनेट स्पीड आपके पास होना चाहिए।
  • 2-5000 रूपये – ऑनलाइन पैसे कमाने का यह फायदा है की, इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं करना होता लेकिन, यदि आप शुरुआत में कुछ खर्च करने के लिए तैयार हैं तो, रिजल्ट जल्दी मिलेंगे और आप जल्दी ही ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर देंगे।
  • निरंतरता – यह ऐसी चीज है, जिससे यह निर्णय होगा की आप ऑनलाइन पैसे कमा पाएंगे या नहीं क्योंकि, अगर आप बहुत सारे कार्यों में से कभी किसी को चुनकर पैसे कमाना चाहेंगे, कभी किसी दूसरे कार्य को चुनेंगे तो आप किसी एक स्किल में महारथ हासिल नहीं कर पाएँगे। ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको सफलता मिलने तक और सफलता के बाद भी निरंतर मेहनत करनी होगी, बस यह शारीरिक से ज्यादा दिमाग से की गई मेहनत है।
  • हमेशा नया सीखने की आदत – अगर आप ऑनलाइन लम्बे समय तक पैसे कमाते रहना चाहते हैं तो, आपको हमेशा अपने फील्ड से सम्बंधित कुछ नया सीखते रहने की जरूरत होगी, वरना टेक्नोलॉजी के इस युग में आप पीछे रह जाएंगे और पैसे नहीं कमा पाएंगे।

रोज पैसे कैसे कमाए | हर रोज कमाई के टॉप 45+ तरीके –

अगर आपने ऊपर बताई सभी चीजों की व्यवस्था कर ली है, और ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कमर कस ली है तो, आइये अब उन तरीकों के बारे में बात करते हैं, जिनसे कमाई आना शुरू होगी। वे काम जो ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको सीखने होंगे –

कॉन्टेंट राइटर बनकर पैसे कमाए –

इसमें आपको इस पोस्ट की तरह ही कॉन्टेंट लिखना होता है, आपको किसी भी बिषय पर विस्तृत जानकारी होनी चाहिए तभी आप लिख पाएंगे।

आपको जिस भी बिषय के बारे में लिखना हो उसके बारे में जानकारी के लिए आप यूट्यूब, गूगल का इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर उस जानकारी को अपने शब्दों में लिख सकते हैं।

यह ऐसा फील्ड है जिसमें बहुत सारे व्यक्ति महीने के 1-2 लाख बिना कुछ किए ही कमा रहे हैं जबकि, बहुत सारे व्यक्ति ऐसे भी हैं जो इस कार्य से महीने के 10-20,000 भी नहीं कमा पा रहे हैं। आइये हम जानते हैं की दूसरे तरह के व्यक्ति क्या गलती कर रहे हैं, जो आपको नहीं करनी चाहिए।

केवल अच्छा कॉन्टेंट लिखें – शुरुआत में आपको पैसे कमाने पर ध्यान नहीं देना है, बल्कि अपने लिखने की स्किल में सुधार करना है। अगर आप कम प्राइस में अच्छा कॉन्टेंट लिखेंगे तो, आपको काम जरूर मिलेगा।

यदि आप English में Content Writing करते हैं तो, अधिक पैसे कमा सकते हैं क्योंकि, Hindi में कॉन्टेंट राइटिंग में आपको 20पैसे/शब्द – 35पैसे/शब्द तक मिलते हैं जबकि, इंग्लिश में आप 50पैसे/शब्द – 3₹/शब्द तक चार्ज कर सकते हैं।

content writing se daily 1000 kamaye, content writing online work,

अगर आप एक हिन्दी कॉन्टेंट राइटर हैं तो, आप हमारे साथ मिलकर भी Work कर सकते हैं, हम आपको शुरुआत में 15पैसे/शब्द – 20पैसे/शब्द तक पैसे दे सकते हैं।

इस कार्य को आप अपने घर बैठकर आराम से कर सकते हैं लेकिन, Content Writing से डेली पैसे कमाने के लिए आपको प्रतिदिन कॉन्टेंट लिखना होगा, इसमें कोई भी Passive Income नहीं है।

कैसे सीखें कॉन्टेंट राइटिंग – अगर आप कॉन्टेंट लिखना नहीं जानते हैं तो, इसको सीखने में आपको 20-50 दिन का समय लग सकता है। सबसे पहले आप जिस भी बिषय पर कॉन्टेंट लिखना चाहते हैं, आपको उस बिषय की पूरी नॉलेज होनी बहुत जरूरी है ।

उसके बाद आप उस बिषय को गूगल में सर्च करें और देखें की, जो ब्लॉग पेजेस गूगल में रैंक कर रही हैं, उन्होंने किस तरह से कॉन्टेंट लिखा है?

कॉन्टेंट राइटिंग वर्क कैसे मिलेगा – कॉन्टेंट राइटिंग सीखने के बाद आप फेसबुक या टेलीग्राम पर कॉन्टेंट राइटिंग ग्रुप्स ज्वाइन कर सकते हैं, जहाँ आपको आसानी से काम मिलना शुरू हो जाएगा और पहले महीने से ही ₹15-₹20,000 की अर्निंग शुरू हो जाएगी।

कॉन्टेंट राइटिंग से 1 लाख रूपये महीना कैसे कमाए?

यह बहुत लोगों का प्रश्न रहता है की, वे अपनी कमाई को नहीं बढ़ा पा रहे हैं। आपको बता दें की, आपको ज्यादा कमाई तभी होगी जब आप इंग्लिश में कॉन्टेंट लिखेंगे क्योंकि, उसमें आपको लगभग पूरी दुनिया के ब्लॉग के लिए कॉन्टेंट लिखने का मौका मिलेगा।

इंलिश कॉन्टेंट राइटर्स जब एक दिन का 3500 शब्द लिखता है, तो 1/शब्द के हिसाब से महीने के 1 लाख रूपये कमा लेता है, जबकि हिंदी कॉन्टेंट राइटर 5000 शब्दों में भी इतने पैसे नहीं कमा पाएगा। इंग्लिश राइटर्स को फ़ीलेन्सिंग साइट्स से बहुत जल्दी काम भी मिल जाता है।

अगर आप हिंदी कॉन्टेंट राइटिंग से 1 लाख रूपये महीना कमाना चाहते हैं तो, आपको अपनी टीम रखनी होगी ताकि, आप कम समय में ज्यादा कॉन्टेंट लिख पाएं।


यूट्यूब चैनल शुरू करें –

जब मुझसे कोई पूछता है की, मेरे पास लगाने के लिए पैसे नहीं है लेकिन मैं भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता हूँ तो, मैं उसको खुद का यूट्यूब चैनल शुरू करने की सलाह देता हूँ।

मैंने बहुत सारे लोगों को बिना एक भी रुपया खर्च किए केवल यूट्यूब की मदद से करोड़पति बनते देखा है, इसलिए मैं आपको भी यूट्यूबर बनने की सलाह दे रहा हूँ।

कितना खर्चा आएगा – यूट्यूब चैनल शुरू करने लिए आपके पास अगर आपका मोबाइल फोन भी है, तो भी आप शुरुआत कर सकते हैं और उसी से वीडियोस बनाकर पब्लिश कर सकते हैं।

किस बिषय पर यूट्यूब वीडियोस ज्यादा चलती हैं – अगर आप यूट्यूब चैनल शुरू करते हैं तो, शुरुआत में आपको केवल पैसों की तरफ नहीं देखना है बल्कि, अपनी नॉलेज को देखते हुए चैनल का बिषय चुनना है। अगर आपको किसी भी बिषय पर बहुत कुछ नहीं पता है तो, आपको इन 5 टॉपिक्स पर चैनल बनाकर इनके बारे में इंटरनेट से ज्यादा से ज्यादा सीखना-समझना चाहिए –

#1. खेती-किसानी – इस तरह के चैनल पर बहुत ज्यादा व्यूज आते हैं, जिनमें किसान यूट्यूब वीडियोस के माध्यम से अलग-अलग खेतियों के बारे में लोगों को जानकारी देते हैं। वे बताते हैं की, नीम की खेती से लाखों रूपये कैसे कमा सकते हैं या गन्ने की फसल की पैदावार कैसे बढ़ाएं? [अगर आप गांव में रहते हैं तो, ऐसा चैनल शुरू कर सकते हैं]

#2. बिजनेस आइडियाज – आजकल बहुत सारे व्यक्ति खुद का बिजनेस करने का सोचते हैं लेकिन, उनके मन में आइडियाज नहीं आते हैं, ऐसे वीडियोस यूट्यूब पर बहुत ज्यादा चलते हैं। ऐसे वीडियोस बनाने के लिए बहुत सारे नये यूट्यूबर गूगल से जानकारी लेते हैं और यूट्यूब वीडियो में बताकर यूट्यूब से अच्छे पैसे कमाते हैं।

#3. फनी वीडियोस – अगर आप लोगों को अपनी वीडियोस से हँसा सकते हैं तो, आप यूट्यूब से बहुत ज्यादा आपसे कमा सकते हैं, यह आपकी जिंदगी बदल सकता है। आप शुरुआत में गूगल से कुछ जोक्स को उठाकर वीडियो बनाना शुरू कर सकते हैं।

यूट्यूब से कितने समय में कितना कमा सकते हैं – अगर आप अच्छे से मेहनत करके क्वालिटी वीडियोस बनाते हैं, जो लोगों को पसंद आती है तो आपको केवल 1-6 महीने लगेंगे और आप गूगल एडसेंस की मदद से महीने के 50,000 रूपये कमाना शुरू कर सकते हैं।

इसमें कोई निश्चित नहीं है आप दूसरे महीने से भी लाखों रूपये महीना कमाना शुरू कर सकते हैं।


छोटे अर्निंग ऐप्स से पैसे कमाए –

वैसे तो इंटरनेट पर ऐसे हजारों ऐप्स हैं, जिनमें आपको पूरे दिन Ad देखने के या टास्क पूरे करने के 10-20 रूपये मिलते हैं और कुछ ऐप्स आपके पैसे ठगने का काम करते हैं लेकिन, इस समय भी कुछ ऐसे ऐप्स हैं जिनमें अगर थोड़ा-सा दिमाग लगाया जाए तो, व्यक्ति एक दिन में 5-10 हजार रूपये तक की कमाई कर सकता है।

जी हाँ, आप अनुमान लगाकर पैसे कमा सकते हैं, नीचे दिए दोनों ऐप्स इसी तरह से पैसे कमाने के लिए लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं। वैसे यह वाला पैसा कमाने का तरीका सभी लोगों के लिए नहीं है लेकिन, क्योंकि इस समय इस तरीके से बहुत सारे लोग पैसे कमाने के इच्छुक होते हैं इसलिए इसे इस पोस्ट में शामिल किया गया है। जानते हैं ये ऐप्स कौन-से हैं –

★ Super Winner App –

यह एक ऐसा Earning app है, जिसमें आप 6 अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। इसमें कुछ गेम्स हैं जिसमें अनुमान लगाकर अर्निंग की जाती है, जैसे तीन रंगों में से अगली बार कौन-सा रंग आएगा या शेर और हाथी में अगले 15 सेकण्ड में कौन जीतेगा।

वैसे तो यह अनुमान का ही खेल है, लेकिन जब पहले से ही पता है की तीन रंग में से एक रंग ही आना है तो, लोग अपना गणित लगाना भी शुरू कर देते हैं। नये यूजर को यह App 10 रु. बोनस भी देता है, जिसे अनुमान लगाने में इस्तेमाल किया जा सकता है। आपका अनुमान सही होने पर आपको 2-9 गुने तक पैसे मिलते हैं।

प्रतिदिन कमाई के लिए इस App को नजरअंदाज करना सही नहीं है, वैसे ज्यादातर लोग इसे सट्टे की तरह खेलते हैं जबकि कुछ लोग अलग ही लेवल पर ट्रिक्स के इस्तेमाल से, गणित की मदद से रोज अच्छी कमाई करते हैं।

Probo App –

इस ऐप में भी अनुमान का ही खेल है, लेकिन यह पहले वाले ऐप से बिल्कुल ही ज्यादा अलग है और यह एक यूनिक ऐप है, जो यह अनुमान लगाने के भी पैसे देता है की, इस यूट्यूबर की वीडियो पे अगले 10 मिनट में लगभग कितने व्यूज आएंगे। (नीचे दी गई इमेज देखें)

probo earning app,  earning task,

वैसे इसके यूज़ करते-करते भी बहुत लोगों ने अपनी-अपनी कुछ ट्रिक्स बना ली हैं, जिससे सम्बंधित हजारों वीडियोस आपको यूट्यूब पर देखने को मिल जाएंगी। ऊपर दी गई वीडियो को देखकर आप इसे थोड़ा-बहुत चलाना सीख सकते हैं।


लिंक शॉर्टनर ऐसी वेबसाइटें हैं जो, आपको लिंक शार्ट करने के पैसे देती है। अगर आप किसी भी video या website का लिंक (Link) दूसरों को शेयर करते हैं तो, आपको पैसे नहीं मिलते हैं लेकिन, यदि आप इन्हीं लिंक को लिंक शॉर्टनर के जरिए शार्ट करके (Link) दूसरों को शेयर करते हैं तो, जब वे उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो, उनको शुरू में कुछ Ads दिखाई देते हैं, जिसके बदले आपको पैसे दिए जाते हैं ।

link shortener से रोज पैसे कैसे कमाए, डेली पैसे कैसे कमाए, per day पैसे कमाने के तरीके,

1000 लोगों के क्लिक पर Link Shortener, लगभग 5$ – 8$ तक देते हैं, प्रत्येक साइट का अपना अलग-अलग रेट होता है । मुझे लगता है लिंक शॉर्टनर daily ₹500 – ₹600 कमाने का अच्छा तरीका है ।

अगर आपके पास बहुत सारे whatsapp groups हैं या आपके बहुत सारे दोस्त हैं तो, आप इससे अच्छे पैसे कमा लोगे । अगर आपके पास कोई भी whatsapp groups नहीं हैं तो, आप google में search करें – whatsapp groups links.

उसके बाद आपको किसी भी साइट को open करना है और आपको बहुत सारे whtsapp groups के link मिल जाएंगे । आपको उन लिंक्स पर क्लिक करके ज्यादा से ज्यादा ग्रुप्स को जॉइन कर लेना है और उन सभी में शार्ट किए गए लिंक को शेयर करना है ।

किसी भी लिंक को शार्ट करने के लिए आपको लिंक शॉर्टनर साइट्स पर अकाउंट बनाना होगा, उसके बाद आपको किसी भी link को उस साइट के द्वारा short करना होगा तभी आप उसको शेयर करके पैसे कमा सकते हैं, नीचे कुछ मुख्य link shortener sites के link दिए हुए हैं । आप चाहें तो इनमें से किसी भी साइट को जॉइन करके पैसे कमा सकते हैं –


Course बेचकर पैसे कमाए –

अगर आपको किसी बिषय की बहुत अच्छी नॉलेज है तो, पैसे कमाने का यह तरीका आपको करोड़पति भी बना सकता है। अभी पिछले कुछ सालों में बहुत सारे लोगों ने, बिजनेस टिप्स और ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताकर ही, अपने कोर्स को बहुत ज्यादा सेल किया है।

ऑनलाइन कोर्स ऐसा हो जो, ज्यादा से ज्यादा लोगों की प्रॉब्लम्स को सॉल्व करता हो और कोर्स का प्राइस भी इतना हो की, की भी आम इंसान उसे खरीद सके।

मेरे हिसाब से 500 रु. सही प्राइस है, अगर आप इससे कम रखेंगे तो भी लोग सोचेंगे की आपके कॉन्टेंट में क्वालिटी नहीं होगी और ज्यादा प्राइस रखने पर कम लोग ही उसे खरीद पाएंगे और उस कोर्स से बहुत ज्यादा उम्मीद रखेंगे।

अब अगर कोर्स को बेचने की बात आती है, जिसे आप इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर Ad चलाकर ही बेच पाएंगे। हाँ, इसमें शुरू में पैसे जरूर लगेंगे लेकिन, जैसे-जैसे कोर्स बिकना शुरू हो जाएगा आपको पैसे भी आने शुरू हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:- Typing से 30-40,000₹ महीना कैसे कमाए ?

अगर आपका 500 रूपये का कोर्स का आप 100 लोगों को भी बेच पाते हैं तो, 50,000 आपकी कमाई बुरी नहीं है।


खुद के ऐप से पैसे कमाए –

क्या आपको इस बारे में पता है की, अपना खुद का app बनाकर आप हजारों-लाखों रुपये महीना या इससे भी बहुत ज्यादा कमा सकते हो। आपको यह बात तो पता ही होगी की, अपने mobile में हम जो भी App Use करते हैं, उस App को हमारे जैसे लोग मिलकर बनाते हैं।

यदि आप एक बार एक अच्छा App बनाकर, उसे लोगों तक पहुंचाने में सफल हो जाते हैं तो, आपको रोज ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है तो, एक बार Smart Work करने के बाद आप हर रोज पैसे कमा सकते हैं।

अभी पिछले कुछ साल पहले आपने देखा होगा की, India में Tik Tok App कितना ज्यादा famous हो गया था। यदि आप अपना खुद का App बनाना चाहते हैं तो, आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे, जिनको प्रयोग करके आप कुछ ही मिनिट में App बना सकते हैं लेकिन, वह App कुछ खास नहीं होता है।

अगर आप खुद से App बनाकर, पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको प्रोग्रामिंग आना बहुत ज्यादा जरूरी है या फिर आपको ऐप डेवलपर से वह ऐप बनवाना होगा। यकीन मानिए अगर एक बार अच्छा ऐप बनवा लेते हैं तो, वो आपको कई सालों तक कमाई करके दे सकता है।


ब्लॉगिंग शुरू करके पैसे कमाए –

जैसा कॉन्टेंट अभी आप इस ब्लॉग पर पढ़ रहे हैं, आप खुद भी इस तरह का कॉन्टेंट लिख सकते हैं। पोस्ट में ऊपर हम आपको दूसरे के लिए कॉन्टेंट लिखकर पैसे कमाने के बारे में बता रहे थे लेकिन, आप खुद का ब्लॉग भी शुरू कर सकते हैं और अर्निंग शुरू कर सकते हैं।

इसमें आपको अपने ब्लॉग से अलग तरीकों से पैसे कमाने का मौका मिलता है, आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए, एडसेंस Ads के जरिए, स्पांसर पोस्ट के जरिए अपने ब्लॉग से पैसे कमाते हैं।

हाँ, यह एक ऐसा ऑनलाइन कमाई का साधन है, जिसमें आप बिना कुछ किए भी केवल दूसरों से ब्लॉग को मैनेज करवाकर ही महीने की अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।

एक बार यदि आपका ब्लॉग गूगल में रैंक करना शुरू कर देता है और विज़िटर्स आपके ब्लॉग पर आने लगते हैं तो, आपकी अर्निंग शुरू हो जाती है। [जितने ज्यादा विज़िटर्स उतनी ज्यादा कमाई]

ब्लॉग बनाने में खर्च – ब्लॉग बनाने में तो आपको शुरूआती 1 हजार रूपये का खर्च आएगा थोड़े अच्छे ब्लॉग को बनाने में आपको शुरुआत में 3000 रूपये का खर्च आ सकता है।

ब्लॉगिंग सीखने और कमाई शुरू होने में समय – दोस्तों इसमें आपको बहुत कुछ सीखना पड़ता है, आपको इसके लिए कम से कम 3-6 महीने का समय तो चाहिए ही होगा। इसमें आपको कोडिंग नहीं सीखनी होती है लेकिन, बहुत सारे ऑनलाइन टूल्स को प्रयोग करना सीखना होता है।

जहाँ तक कमाई शुरू होने की बात है आप अगले तीन महीने बाद महीने के 20-30 हजार रूपये महीना कमाना शुरू कर सकते हैं।

कुछ लोग 1 लाख रूपये महीना तक भी पहुँच जाते हैं लेकिन, शुरुआत में आपको सीखना भी है इसलिए मैं आपको झूठ नहीं बताना चाहता क्योंकि, इसमें सच में समय लगता है।

ब्लॉगिंग कहाँ से सीखें – ब्लॉगिंग सिखने के लिए सबसे अच्छा और फ्रीसोर्स है, यूट्यूब। बस आपको यूट्यूब पर सर्च करना है की ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें या खुद का ब्लॉग कैसे बनाए? आपको सैकड़ों वीडियो मिल जाएंगी जिनमें ब्लॉग बनाने का सही और आसान तरीका बताया गया है।


CryptoCurrency से पैसे कमाए –

भारत में अभी पिछले कुछ महीनों में क्रिप्टो करेंसी की लोकप्रियता में तेजी से वृद्धि हुई है । लॉकडाउन के समय में भारतीय लोगों ने क्रिप्टो में बहुत ज्यादा पैसा इन्वेस्ट किया है । अभी कुछ समय पहले आए एक आंकड़े के मुताबिक, भारत में लगभग आठ फीसदी आबादी ने अलग-अलग तरह की डिजिटल मुद्राओं में अपना पैसा लगाया हुआ है ।

अभी भी बहुत सारे व्यक्ति इसमें पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं क्योंकि, लोगों का मानना है कि, इस करेंसी की मांग भविष्य में और ज्यादा बढ़ने वाली है, जिसकी बजह से इसके प्राइस में और ज्यादा बढ़ोत्तरी होने की संभावना है ।

लोगों का यह मानना काफी हद तक सही भी लगता है क्योंकि, शुरुआत में देखें तो पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन की प्राइस बहुत कम थी लेकिन, कुछ साल में ही इतनी तेजी से इसके प्राइस में बहुत तेजी से उछाल देखने को मिला है । जिसे देखते हुए लोगों ने अपना पैसा इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया है।

इस समय बहुत सारी नयी-नयी क्रिप्टो करेंसी भी आ रही हैं, जिनके प्राइस भी बहुत कम हैं, कुछ क्रिप्टो के प्राइस तो ₹1 से भी कम हैं, अगर आप भी अपने पैसे को इस डिजिटल करेंसी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो, ऐसे बहुत सारे लोकप्रिय apps हैं।

जिन ऐप्स के जिनके जरिए आप मात्र ₹100 से भी क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर सकते हैं लेकिन, आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि, इसमें जितनी ज्यादा संभावना पैसे के बढ़ने की है, उतनी ही ज्यादा संभावना है कि आपका नुकसान भी हो सकता है क्योंकि,

क्रिप्टो करेंसी के प्राइस में लगातार बदलाब होता रहता है इसलिए इसमें रिस्क बहुत ज्यादा है लेकिन, इस समय लोग जिस तरह से क्रिप्टो में अपना पैसा लगा रहे हैं, उससे क्रिप्टो के प्राइस बहुत ज्यादा कम होने की संभावना बहुत कम हो जाती है क्योंकि, क्रिप्टो करेंसी का प्राइस “डिमांड एंड सप्लाई” के ऊपर ही निर्भर करता है ।

आपको कॉन्टेंट राइटिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा bloggers से कॉन्टेक्ट करते रहना चाहिए या फिर आप नीचे दी गई sites पर visit करके भी, अच्छा कमा सकते हैं । इन sites के बारे में अधिक जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें –


इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाए –

भारत में टिक-टोक के बंद होने के बाद इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर इंस्टाग्राम रील्स लॉन्च किया, जिसके बाद भारत में जितने भी टिक-टोक यूज़र्स ने इंस्टाग्राम को रील्स देखने के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। आज भी लोग घण्टों समय इंस्टाग्राम रील्स देखने में बिता देते हैं।

यह आपके लिए अवसर है रील्स देखने वाले बनने के बजाय, रील्स बनाने वाले बन जाओ। आप अगर एक बार फेमस हो जाते हैं, आपकी वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो जाती है तो, आप ऑनलाइन पैसे छापोगे।

आपको एक-एक स्पॉन्सरशिप का 2-3 लाख तक भी मिलेगा। इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फनी वीडियोस देखी जाती हैं इसलिए यदि आप इस तरह की वीडियोस बना सकते हैं तो, आप पैसे कमा सकते हैं।

Network Marketing से पैसे कमाए –

अगर आप रोज पैसे कमाने का कोई ऐसा तरीका खोज रहे हैं, जिसमें आपको केवल एक बार मेहनत करनी पड़े और आप लंबे समय तक पैसा कमा पाएं तो, आपको नेटवर्क मार्केटिंग की ओर ध्यान जरूर देना चाहिए क्योंकि, यह बिजनेस आपकी जिंदगी बदल सकता है ।

इस बिजनेस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं लेकिन, इस बिजनेस को ज्यादातर व्यक्ति offline करना पसंद करते हैं क्योंकि, इसमें लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए लोगों को अपनी बात समझानी होती है जो, लोगों से मिलकर ही ज्यादा अच्छे से समझाई जा सकती है ।

इस बिजनेस में आपको किसी कंपनी से जुड़ना होता है और उसके प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेचना होता है, आपको ऐसे लोगों को भी अपने साथ जोड़ना है जो, अन्य लोगों को प्रोडक्ट बेचें और वे भी अपने साथ ऐसे लोगों को जोड़ें जो, प्रोडक्ट भी बेचें और अपने साथ भी लोगों को जोड़ें ।

इस तरह जब आप अपने नीचे लोगों को जोड़ते हैं तो, जितना वे व्यक्ति कमाई करते हैं उसका कुछ प्रतिशत आपको बिना कुछ किए ही मिल जाता है, आपको दूसरों की कमाई का कितने प्रतिशत मिलेगा, यह अलग-अलग कंपनी पर निर्भर करता है ।

इस मल्टीलेवल मार्केटिंग से आप केवल एक बार मेहनत से, अपने नीचे लोगों को जोड़कर पैसा कमा पाएंगे । आपके नीचे जो व्यक्ति होंगे वे जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा ।


Earning App से पैसे कमाए –

रोज पैसे कैसे कमाए, har roj paise kaise kamaye, रोज 200₹ कमाए,

आजकल इंटरनेट पर बहुत सारे apps हैं, जिनकी मदद से daily ₹200 – ₹400 कमाना बहुत ज्यादा आसान काम है लेकिन, इनमें से ज्यादातर apps google play store पर नहीं हैं इसलिए, इनको खोजने में काफी समस्या आती है लेकिन, अब आपको किसी भी तरह की समस्या नहीं आएगी क्योंकि, हम आपको ऐसे टॉप 5 apps के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे आप अच्छी-खासी earning कर सकते हैं –

★ Big Cash App से हर रोज पैसे कमाए –

इस app में भी आपको गेम खेलकर, पैसे जीतने का मौका दिया जाता है । अगर आप इस app को पहली बार download करते हैं तो, आपको 50₹ का बोनस भी दिया जाता है और per day 1 spin भी आपको फ्री दिया जाता है । जिसमें आप cash bonus या big cash जीतते हैं, जिससे आप गेम में entry कर सकते हैं और अच्छी रैंक लाकर पैसे जीत सकते हैं ।

इस app में ज्यादातर 2D games हैं, जो बहुत ही ज्यादा आसान हैं, अगर आप इसके किसी भी गेम को 2-4 बार खेल लेंगे तो, यह आपको काफी आसान लगने लगेंगे ।

★ MPL से पैसे कमाए – 

इसका प्रचार तो आपने यूट्यूब और टीवी पर काफी ज्यादा देखा और सुना होगा । इस app में आपको ढेरों game मिल जाते हैं, जिन्हें खेलकर आप daily लाखों रूपये तक जीत सकते हो । इस app की सबसे अच्छी बात तो यह है की, इसमें आप बिना पैसे लगाए भी गेम खेल सकते हैं और पैसे लगाकर भी game खेल सकते हैं और अच्छे-खासे पैसे जीत सकते हैं । 

बिना एक भी रूपया लगाए, गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए यह app सबसे बेस्ट है, इसमें आप टीम बनाकर लाखों रूपये भी जीत सकते हैं । मैने खुद भी इस app से काफी पैसे कमाए हैं ।

★ Winzo Gold से पैसे कमाए –

यह app भी लगभग MPL की तरह ही है लेकिन, इसमें आपको फ्री में पैसे कमाने का मौका नहीं मिलता है । जब आप Winzo Gold को पहली बार डाउनलोड करते हैं, तभी आपको लगभग 50₹ का जोइनिंग बोनस दिया जाता है, उसके बाद आपको हर रोज 1 spin दिया जाता है, जिसमें आप बोनस कैश आदि भी जीत सकते हैं और उससे गेम खेल सकते हैं लेकिन, इसमें फ्री में खेलने का मौका नहीं मिलता है । 

आप बोनस कैश से अन्य पैसे जीत सकते हैं फिर उन्हीं पैसों से अधिक पैसे जीत सकते हैं । game खेलकर पैसे कमाने के लिए यह app आपको भी पसंद आ सकता है क्योंकि, इसमें काफी आसान-आसान गेम हैं ।


Photo Editing से डेली पैसे कमाए –

अब बात आती है कि photo editing से daily पैसे कैसे earn किये जा सकते हैं तो, इसका भी एक आसान तरीका है – आपको ऐसे लोगों से संपर्क करना है, जिनके इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा followers हों लेकिन, ज्यादा बड़े creator से content करने की कोशिश न करें क्योंकि, हो सकता है की वे आपको reply भी न करें । आपको सामान्य YouTubers आदि से ही संपर्क करना है, जिनके instagram पर अच्छे followers हों । आपको उनको बोलना है की, आप एक अच्छे photo editor हैं और आप उनके लिए बहुत ही कम price में photo edit कर सकते हैं, इस तरह आप photo editing से भी पैसे कमा सकते हैं ।

अगर आप photo editing में master हो तो, आप photo editing से बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं लेकिन, simple photo eding से आप इतना ज्यादा पैसा शायद नहीं कमा पाओगे क्योंकि, किसी भी बड़े creator के insta accounts आदि को आजकल, company ही संभालती हैं, तो आपको काम मिलना थोड़ा-सा मुश्किल हो जाता है ।

इसे भी पढ़ें :- Instagram से Free में 25-30,000₹ महीना कैसे कमाए ?

YouTube Channel बेचकर पैसे कमाए –

अब आप बोलेंगे की, अगर मैं अपने YouTube चैनल से earning कर रहा हूँ तो, मैं अपना YT Channel क्यों sell करूँगा और यदि मैं sell करना भी चाहूँ तो, एक YT Channel कितने में sell किया जा सकता है ? मैं आपको बता देता हूँ की, अगर आप अपने YouTube chnnel को sell करेंगे तो, आप जितना उस YT चैनल से हर महीने कमाते हैं, उससे 9-10 गुना पैसा आप एक ही बार में उस YouTube Channel को बेचकर कमा सकते हैं इसलिए, बहुत सारे लोग अपने YT Channel को बेचकर एक बार में ही बहुत सारा पैसा कमा लेते हैं ।


प्रश्न: रोज 500 रूपये कैसे कमाए?

अगर आपको रोज ₹500 कमाने के तरीके जानने हैं तो, हमने आपके लिए एक बहुत ही शानदार पोस्ट लिखी है, जिसमें रोज कमाई के 50 से भी ज्यादा तरीके बताए गए हैं, अगर आप सच में रोज के ₹500 रूपये कमाने के लिए उत्सुक हैं तो उस पोस्ट को एक बार जरूर देखें। उसके बाद आपको किसी अन्य पोस्ट को पढ़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

★ अन्तिम शब्द –

मुझे लगता है की, यही वे मुख्य तरीके हैं जिसके द्वारा लोग, घर बैठे-बैठे अच्छे पैसे कमा रहे हैं । मैने सभी तरीकों को बहुत ही सरल भाषा में समझाने का प्रयास किया है, मुझे आशा है की अब तक आपको समझ आ गया होगा की, roj paise kaise kamaye ? यह सभी कमाई के तरीके आपको कैसे लगे, हमें कमेन्ट में बताना न भूलें । 

यदि आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई अन्य प्रश्न है तो भी आप, कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं । हम आपके प्रश्न का उत्तर देने का पूरा प्रयास करेंगे ।

FAQ’s

Q. फ्री में पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों, Content Writing एक ऐसा आसान सा कार्य है, जिससे आप दिन के 2-3 घण्टे काम करके भी रोज के 500-1000 रूपये आसानी से कमा सकते हैं ।

Q. मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए ?

अगर आप मोबाइल से जल्दी से जल्दी पैसे कमाना चाहते हैं तो, आप earning apps का सहारा ले सकते हैं, जिससे आप दिन के 50-100 रूपये आराम से कमा लोगे और यदि ज्यादा (1000₹-2000₹ per day)कमाना है तो, आप ब्लॉगिंग शरू कर सकते हैं ।

Q. क्या मोबाइल से प्रतिदिन 1000 रूपये कमाए जा सकते हैं ?

जी हाँ ! अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के सही तरीके को, सही ढंग से समझ लेते हो तो, प्रतिदिन 1000 रूपये कमाना कोई बड़ी बात नहीं है । अगर आप इस पोस्ट में बताए तरीके समझ लेते हैं और मेहनत करते हैं तो, online काम करके आप इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं ।

Q. क्या 2 घण्टे काम करके 200₹-500₹ तक कमा सकते हैं ?

जी हाँ! ऐसा सम्भव है । ऑनलाइन दुनिया में एक दिन में 500₹ कमाना बहुत ज्यादा मुश्किल काम नहीं है ।

Q. ऑनलाइन कमाई शुरू होने में कितना समय लग है ?

दोस्तों, यह प्रश्न ज्यादातर लोगों के मन में आता है की, कमाई कब शुरू हो जाएगी लेकिन, इसका कोई भी सटीक जबाब नहीं हैं क्योंकि, ऐसे बहुत सारे व्यक्ति हैं, जो केवल 3 महीने में ही कमाई शुरू कर देते हैं लेकिन, ऐसे भी व्यक्ति हैं जिन्होंने 1 साल लगाकर भी असफलता ही पायी है ।

Q. तुरंत पैसा कैसे कमाए ?

अगर आप बिना पैसा लगाए तुरंत ₹50-₹60 कमाना चाहते हैं तो, आप earning apps का सहारा ले सकते हैं लेकिन, अगर आप तुरंत ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो, आप बिना पैसे लगाए इतनी जल्दी पैसे नहीं कमा पाएंगे । यदि आप एक दिन में कुछ पैसे लगाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो, आप शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते हैं लेकिन, उसके लिए भी आपको शुरू में काफी कुछ सीखना पड़ेगा ।

roj paise kaise kamaye, roj paise kamane ke tarike, daily paise kaise kamaye, online paise kaise kamaye, ghar baithe paise kaise kamaye

25 thoughts on “रोज पैसे कैसे कमाए (45+ नये तरीके) Roj Paise Kaise Kamaye”

  1. इन सभी तरीकों से रोज पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन, इसमें समय बहुत लगता है । कोई ऐसा तरीका बताओ जिससे कम समय में पैसा कमाया जा सके ।

    वैसे जानकारी अच्छी है…

    Reply
  2. kya aap mujhe apna whatsapp no. de sakte hain? mujhe aapse kuch jaroori baat karni h. plz apna whatsapp number dedo.

    Reply
  3. ye tum paise kamane ke chakkar me logo ko pagal mat kr dena. online paise kamane ko jitna aasan bataya hai utna aasan nhi hai ye

    Reply
    • aasan to kuch bhi nhi hota hai bhai. agar koi banda sahi cheej bta rha hai to usko samajhna chahiye. aajkal wo jamana nhi hai jha aapko paise kamaane ke liye fabda chlaane ki jarurat hai. mujhe online paise kamaana bahut hi achha lagta hai. dimaag lagao paise kamao.

      Reply
  4. रोज पैसे कमाने के यह सभी तरीके बताने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

    Reply
  5. maine apni jindgi me pahli baar kisi earning app se paise kamaye hai. maine MX Player se 50 rupye kamaye hain. 😃 dhanyawad hindi raja aur mx player

    Reply
  6. आपने ये तीसरा वाला पैसे कमाने का तरीका जो बताया है earning app से रोज पैसे कमाए ये गलत जानकारी मत दो आप ।
    मैने ऐसे सभी apps में बहुत सिर मार है । 1₹ भी नहीं मिलता है ।

    Reply
    • ऐसा नहीं है की, इस तरह के earning apps से पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं । ऐसा हो सकता है की, आप इस तरह के apps से पैसे नहीं कमा पाते हों लेकिन, इस पोस्ट में जितने भी apps बताए गए हैं, इनसे बहुत सारे व्यक्ति पैसे कमाते हैं और ये सभी appsपैसे देते भी हैं । अगर आपको यह तरीका पसंद नहीं आया तो आप अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते हैं ।
      धन्यवाद..!😊

      Reply
  7. बहुत अच्छी जानकारी है.
    मैं ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता हूँ मुझे शुरुआत कहाँ से करनी चाहिए ? इन सभी में पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है ?

    Reply
    • राजीव जी आपको हमारी यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आयी उसके लिए धन्यवाद..!
      अगर प्रश्न आता है की आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है तो, मेरी निगाह में दो तरीके सबसे ज्यादा आते हैं जो, किसी भी व्यक्ति को अमीर बना सकते हैं, वो हैं यूट्यूब और ब्लॉगिंग । आप चाहे तो दोनों को एक साथ भी शुरू कर सकते हैं लेकिन, ध्यान रहे सफलता में 1-2 साल भी लग सकते हैं ।

      Reply
  8. Bhai apka post ko likhne ka or shabdo ko jodne ka tarika bahut hi jayada achha hai maine is post ko poora padha aur mujhe is post me dii gai jaankari kafi pasand aayi. Vaise mai ak blogger hu aur mujhe ye sab baate pta thi lekin aapka likhna ka tarika dekhkar maine ise poora padh liya.

    Reply
  9. roj paise kamane ke liye cryptocurrency me invest karna chahiye. Isse aap roj 200-500 rupye kma sakte hain aur yadi adhik kamana hai to jayada paisa lagana padega aur risk bhi jayada lena padega.

    Reply
  10. आपके द्वारा शेयर की गयी जानकारी बहुत ही शानदार है ।

    Reply
  11. Bhai Aap Ka Contant Bahut Acha Laga, Aap Bahut Acha Contant Provide Kar Rhe Hai. Nice information and Good writing skills.

    Reply
  12. Aapne bahut achhi jaankari share ki hai. Mujhe aapke samjhane ka trika kafi pasand aaya lekin aapne network marketing se paise kamane ke baare me poori jaankari nhi di, mai network marketing se paise kamaana chahta hu, mai ise kaise shuru kar sakta hu aur konsi company best hai krpya uttar de.

    Reply
  13. Content writing ke liye aapse contact kiya tha, aapki side se koi reply nhi aaya, mai roj 1500 words likh leta hu. Kya mai roj 200-300 rupye kama sakta hu?

    Reply

Leave a Comment