फोन से घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए (2023 के टॉप 3+ बढ़िया तरीके)

फोन से घर पर रहकर पैसे कमाए – आज की इस पोस्ट में आप ऑनलाइन अर्निंग के बहुत ही ज्यादा बेहतरीन तरीके जाने वाले हैं, अगर आप इस पोस्ट को पढ़ते हैं तो आप उन 23 तरीकों के बारे में जान सकते हैं जिनसे 2023 में ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं।

आपको ऑनलाइन कमाई के तरीके तो बहुत लोगों ने बताए होंगे लेकिन उनमें से ज्यादातर तरीके काम नहीं करते हैं या आप उनसे पैसे नहीं कमा पाते हैं।

Join Buttons
WhatsApp Join Our WhatsApp Group 👉
WhatsApp Icon Join Now
Telegram Join Our Telegram Channel 👉
Telegram Icon Join Now

इस पोस्ट में हमने केवल आसान आसान तरीकों को शामिल किया है ताकि, अगर आपने इससे पहले किसी भी ऑनलाइन तरीके से पैसे नहीं कमाए हैं या आपको इंटरनेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है फिर भी आप पैसे कमा पाए।

घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए / कमाई के 3 से ज्यादा तरीके

चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिनको देखकर आप भी हर महीने घर पर रहकर ही 50-60,000 रूपये महीना कमा सकते हैं, लेकिन आपको दिन का 2-3 घंटे का समय रोज इन कार्यों को देना होगा।

घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए, मोबाइल से घर बैठकर  कमाए, गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए,

ब्लॉग के जरिए घर पर रहकर पैसे कमाए –

दोस्तों ब्लॉगिंग ही एक ऐसा तरीका है जिसे आप बिना फेस दिखाई भी शुरू कर सकते हैं और हर महीने 50 से ₹60000 रूपये आसानी से कमा सकते हैं।

आसानी से कमाने का मतलब यह है कि आपको बस दिन का 2 से 3 घंटे का समय देना है और आप आने वाले 2 से 3 महीने बाद ही 15 से ₹20000 महीना कमाना शुरू कर सकते हैं।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको खुद का ब्लॉग बनाना होता है, जिसके लिए आप हमारे ब्लॉग पर मौजूद पोस्ट पढ़ सकते हैं जिसमें हमने बताया है कि फ्री में ब्लॉग कैसे बनाएं?

इसके बाद आप अपने ब्लॉग पर कांटेक्ट पब्लिश करना शुरू कर सकते हैं। जब आपका ब्लॉग गूगल में रैंक होना शुरू हो जाएगा और उस पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा, तब आपकी अर्निंग भी शुरू हो जाएगी।

कमाई का तरीकाब्लॉगिंग
ब्लॉगिंग में लगने वाला समयरोज 2 से 3 घंटे
ब्लॉगिंग से होने वाली कमाई50-₹60000 महीना (मेहनत पर निर्भर)
अर्निंग शुरू होने में लगने वाला समय3 से 4 महीने
ब्लॉगिंग सीखने में लगने वाला समय4 से 5 महीने
अच्छे से सीखने के बाद सफलता की दर60-70%

यूट्यूब शॉर्ट्स के जरिए पैसे कमाए –

दोस्तों हर किसी के पास यूट्यूब की बड़ी-बड़ी वीडियोस बनाने का समय नहीं है लेकिन, अब आप भी यूट्यूब पर शॉट्स बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं।

शॉर्ट्स वीडियो बनाने के कुछ फायदे और नुकसान भी हैं। सबसे पहले हम अगर फायदे की बात करें तो शॉट्स वीडियो बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की, यह वीडियो कम समय में तैयार हो जाती है और ज्यादा से ज्यादा व्यूज लाने की क्षमता रखती है।

यूट्यूब इस समय शॉर्ट्स को काफी ज्यादा प्रमोट कर रहा है, इसलिए शॉर्ट्स वीडियोस पर भर-भरकर व्यूज आ रहे हैं। जिससे आपकी कमाई के कई गुना बढ़ने के चांस और भी बढ़ जाते हैं।

सोर्स वीडियो बनाने की अगर नुकसान की बात करें तो इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है की, जरूरी नहीं कि आपकी एक शॉर्ट्स वीडियो वायरल होने के बाद हर सोर्स वीडियो पर उतनी ही व्यू जाएंगे, जितने कि आपकी वायरल वीडियो पर आए हैं।

इसमें लोंग वीडियोस के मुकाबले कमाई थोड़ी कम होती है, इसलिए आपको ऐसे टॉपिक्स को चुनना है जिसमें महंगी एडवरटाइजमेंट चलते हैं जैसे, शेयर मार्केट, क्रिप्टो करेंसी, बिजनेस आइडियाज आदि। अगर आप ऐसे टॉपिक को चुनोगे तो, आप शॉर्ट्स के माध्यम से भी अच्छी-खासी अर्निंग कर लोगे।

कमाई का तरीकायूट्यूब चैनल
कमाई का प्रकारऑनलाइन
कमाई शुरू होने में समय3 से 4 महीने
शॉर्ट्स वीडियो बनाने में लगने वाला समय1:30 से 2 घंटे
यूट्यूब शॉर्ट्स से अर्निंग25-₹30000 महीना (अथवा मेहनत पर निर्भर)

कंटेंट राइटिंग से घर रहकर अर्निंग करें –

जो भी व्यक्ति ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है, उसके पास कोई स्किल भी नहीं है जिससे वह पैसे कमा सके तो, मैं उसे सबसे पहले कांटेक्ट राइटिंग सीखने को कहता हूं क्योंकि, इससे पैसा कमाना सबसे आसान है।

आप कांटेक्ट राइटिंग 1 महीने में सीख सकते हैं और जब भी आप कार्य करना शुरू करेंगे, आप पहले दिन से ही अर्निंग करना शुरू कर देंगे।

आगे आपके लिखने के अंदाज पर निर्भर करता है, आपके लिखने की कला पर निर्भर करता है की, आप कितने पैसे प्रति शब्द के कमाएंगे? आपको 15 पैसे प्रति शब्द से ₹2 प्रति शब्द तक कमाने का मौका मिलता है।

अगर आप इंग्लिश ब्लॉग के लिए कांटेक्ट लिखते हैं तो हर महीने 50 से ₹60000 तक आसानी से कमा सकते हैं। हिंदी राइटर के लिए यह थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन, इस कार्य से 20 से ₹30000 महीना कमाना कोई बड़ी बात नहीं है।

अच्छी बात यह होती है की इसमें आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती है। आपके पास केवल एक मोबाइल फोन है और आप किसी भी विषय पर जानकारी लेकर उसे अपने शब्दों में लिखने की कला जानते हैं, तो आप कांटेक्ट राइटिंग से पैसे कमा सकते हैं।

आप जिस भी विषय में कांटेक्ट राइटिंग करना चाहते हैं उससे संबंधित गूगल में सर्च करें और ब्लॉग के कांटेक्ट पेज पर जाकर ब्लॉग के ओनर को कांटेक्ट करें, अपनी कांटेक्ट राइटिंग स्किल के बारे में उन्हें बताएं आपको इससे जल्दी ही कॉन्टेंट राइटिंग का काम मिल सकता है।

कार्यकांटेक्ट राइटिंग
रनिंग का प्रकारऑनलाइन
अर्निंग शुरू होने में समय1 से 2 महीने
कितने पैसे कमा सकते हैंतीन से ₹50000 महीना
सफलता दर50-60%

गेम खेलो और घर रहकर पैसे कमाओ –

कुछ साल पहले तक हमें विश्वास भी नहीं हो सकता था की, गेम खेलकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन इंटरनेट के युग में यह संभव है।

आजकल इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे गेम आ चुके हैं, जिनमें आप पैसे लगाकर पैसे जीत सकते हैं। इसमें आपको दूसरे व्यक्ति के साथ कुछ गेम्स खेलने होते हैं, अगर आप जीत जाते हैं तो आपके पैसे तेजी से बढ़ने लगते हैं।

बहुत सारे ऐसे लूडो वाले एप्स है जिनमें आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका दिया जाता है, लेकिन ध्यान रहे इनमें बहुत सारे लोग पैसे गवाते भी हैं, लेकिन अगर आपके अंदर स्किल है आप अच्छा खेलना जानते हैं, आप जीतना जानते हैं तो आप इसमें पैसे आसानी से कमा सकते हैं।

अगर आपको जानना है कि लूडो से पैसे कमाने वाले ऐप कौन-कौन से हैं, तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं इसमें बहुत सारे ऐप्स बताए गए हैं जो सच में पैसा देते हैं।

कमाई का तरीकाऑनलाइन गेम खेलकर
कमाई का प्रकारऑनलाइन
कितने पैसे कमा सकते हैंजितना ज्यादा आप गेम जीतेंगे उतना कमाएंगे
कितना कमा सकते हैंरोज के हजार रूपये (आपके जीतने पर निर्भर करता है)

अंतिम शब्द –

इस पोस्ट में मैंने मेरी समझ के अनुसार उन सभी 23 तरीकों को शामिल करने की कोशिश की है, जिनसे मुझे लगता है कि कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर सकता है। यह मैं आपको पहले भी बता चुका था कि इनमें से कोई भी तरीका इतना आसान नहीं है, की आप दिन का 5 से 10 मिनट लगाकर महीने के 50 से ₹60000 कमा सकें।

यदि आपको इतने पैसे कमाने हैं तो, आपको रोज नियमानुसार 2 से 3 घंटे या कभी-कभी 4 से 5 घंटे का समय भी देना होगा। ऐसे जितने भी तरीके हैं जिनमें आप कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, ऐसे सभी तरीके आपके पैसे को तेजी से डूबा भी सकते हैं।

अगर आप जानना चाहते हैं की आप कम से कम समय में अपने पैसे को 2 गुना कैसे कर सकते हैं तो आप हमारी दूसरी पोस्ट पढे जिसमें हमने पैसे को दोगुना करने के तरीके के बारे में विस्तार से बात की है। घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए इस टॉपिक पर लिखी गई इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment