Gold Price Today – फिर बदल गए सोने के रेट, जानिए कितने गिरे या बढ़े गोल्ड के दाम

Delhi Gold Price – सोमवार 8 जनवरी को सोने के दाम में कमी आई है। जिसकी बजह से भारत की राजधानी नई दिल्ली में सर्राफा बाजार में प्रति 10 ग्राम सोने के दाम में 250रु. कम हुए हैं। जिसके बाद मार्केट में 24 कैरेट सोने का रेट 6320/ग्राम हो गया है, मतलब 10 ग्राम सोने का मूल्य 63,200 रु. है।

इसके पहले यह भाव 63,450/10 ग्राम था। इसी के साथ चांदी के भाव में भी आज गिरावट आई है। चांदी का भाव 400 रु. कम होकर 76,300 रु./किलोग्राम हो गया है। जबकि यदि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी देखें तो वह 76,700रु./किलो थी। ये महत्वपूर्ण जानकारी HDFC सिक्योरिटीज द्वारा दी गई है।

वायदा बाजार में सोने-चांदी के गिरे रेट –

वायदा बाजार में सोने-चांदी के भाव दबे हुए दिखे। एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोने का फरवरी अनुबंध का रेट 355रु. कम होकर 62,202रु./10ग्राम रहा। चांदी की बात करें तो चांदी का मार्च अनुबंध का रेट 415रु. कम होकर 72,172रु./Kg रहा।

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड के रेट हुए कम –

पीटीआई की खबर के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड का रेट कम होने के बाद $2,029/औंस एवं सिल्वर नुकसान के साथ $22.95/औंस रही। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड अथवा चांदी के रेट एक सीमित सीमा में कारोबार कर रही हैं।

गोल्ड के रेट कम होने के पीछे का कारण –

HDFC सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक द्वारा PTI से बातचीत के दौरान बताया गया की मजबूत अमेरिकी श्रम बाजार के आंकड़े के पश्चात निवेशकों के मध्य यह आशंका बढ़ी गई है की, फेडरल रिजर्व ब्याज दर में कटौती में देरी कर सकता है। इससे गोल्ड के रेट में कमी आई। जिंस बाजार में सोना $2,029/औंस पर रहा जो अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पिछले बंद से 16 अमेरिकी डॉलर कम है।

Source: indiatv.in


Use Our Unique Tools

Leave a Comment