MX Player से पैसे कमाने के 2 तरीके | Online Paise Kamaye 2022

MX Player से पैसे कैसे कमाए – दोस्तों, आजकल इंटरनेट पर इतने अच्छी-अच्छी quality के apps हैं, जिन्हें एक बार अपने मोबाइल में download करने के बाद delete करने का मन ही नहीं करता है, MX Player उन्हीं apps में से एक है । इस app द्वारा आप बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे, इस app से आप किसी भी file को एक phone से दूसरे phone में share सकते हैं, web shows, movies, news के साथ-साथ music video का भी आनंद ले सकते हैं । अब तो इस app से पैसे भी कमाए जा सकते हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है तो, चलिए इस app के बारे में विस्तार से बात करते हैं –

MX Player क्या है ?

MX Player एक famous mobile app है, जिसके google play store पर 1 billion से भी ज्यादा downloads है, जहाँ इस app को लगभग 11 million लोगों ने 4.1 star rating दी है । यह app केवल 34 MB का है, जो किसी भी smartphone में अच्छे से run हो जाता है । इस app को बहुत सारे कार्यों के लिए download किया जाता है, जो निम्नलिखित हैं –

Image पर क्लिक करें और सीक्रेट टिप्स जानें.

★ SonyLiv के reality shows देखना – 

अगर आपको भी SonyLiv Channel पर आने वाले Reality Shows देखना पसंद है तो, अब इस app में आप SonyLiv पर आने वाले  shows जैसे, kapil sharma show, Indian Idol, India’s Best Dancer आदि का भी आनन्द ले सकते हैं, यह सभी आपको SonyLiv Tab पर click करने से मिल जाएगा । (इमेज न.2 देखें) 

★ Web Series, Movies, Music Videos, YouTube Videos, News Videos देखना –

जैसा की आजकल देखा जा रहा है की, लोगों को web series देखना बहुत पसंद आ रहा है, जिसको पूरा देखने के लिए आप अपना कई घण्टे का समय लगाते हैं तो, ऐसे में MX Player भी एक ऐसा video platform बन चुका है, जहां आप अच्छी-अच्छी web series और movies देख सकते हैं । इसी के साथ-साथ इस app में आप YouTube Video और Music Video आदि का भी आनन्द ले सकते हैं ।

★ Music, MX TakaTak वीडियो देखना – 

आजकल music सुनना किसको पसंद नहीं है इसलिए इस app में आपको Gaana App द्वारा संचालित music सुनने का option भी दिया हुआ है और short videos का आनन्द लेने के लिए कुछ समय पहले आया MX TakaTak के videos भी, आप इस app के जरिए ही देख पाएंगे जो, शायद आपको TikTok की याद नहीं आने देगा ।

★ File Share करना और Private Video रखना –

अगर आप इस app के sidebar में देखेंगे तो, आपको बहुत ज्यादा options दिखाई देंगे लेकिन कुछ settings के अलावा, इनमें से यही दो option main हैं । अक्सर हमें जब किसी mobile से कोई फ़ाइल किसी दूसरे मोबाइल में भेजनी होती है तो, वहाँ पर भी MX Player App इस कार्य को बहुत ज्यादा आसान बना देता है । mobile से mobile में file share करना ही नहीं बल्कि, इसके जरिए आप अपने PC और mobile को connect करके भी, files का आदान-प्रदान कर सकते हैं । 

दूसरे feature की बात करें तो इसमें आप अपने मोबाइल की किसी भी video, file, photo आदि को एक private folder में रख सकते हैं, जिसके बाद आप उस folder में password भी लगा सकते हैं, जिससे आपकी files सुरक्षित हो जाती है, जिन्हें बिना password के देख पाना मुश्किल है ।

इसे भी पढ़ें:- फ्री में हर रोज पैसे कैसे कमाए ?

MX Player से पैसे कमाए – 

जी हां दोस्तों अब आप इस ऐप की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं । इस ऐप में 2 तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं, जो निम्नलिखित है –

Game खेलकर पैसे कमाए

MX Player से game खेलकर पैसे कमाना सबसे आसान तरीका है । इस app की सबसे अच्छी बात मुझे यह लगती है की, इस app में पैसे कमाने के लिए पैसे लगाने की जरूरत नहीं है, आप इस app में free में किसी भी game में entry कर सकते हैं और game खेलकर अपनी रैंक के अनुसार पैसे जीत पाएंगे, शायद इसी बजह से यह app students को पसंद आता है । इस app में बहुत सारे आसान-आसान games हैं, जिनमें से मुख्य game निम्नलिखित हैं –

  • Air Lift
  • City Cricket
  • Bubble Blast
  • Bit Miner
  • Minni Moe

Games खेलकर, MX Player से कम समय में ज्यादा कमाई करें?

mx player se paise kaise kamaye, mx player se paise kamane ke  tarike,
इमेज न.2 | MX प्लयेर से पैसे कमाने के तरीके ।

दोस्तों, इस app में कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है कि, आप एक गेम में ही सबसे अच्छी रैंक लाने के बजाय सभी games में ठीक-ठाक रैंक लाओ उसमें आपको मेहनत कम और कमाई ज्यादा हो पाएगी । अगर आप एक game में rank 1 पर आना चाहेंगे तो, हो सकता है आपको ज्यादा रूपये मिल जाए लेकिन समय भी ज्यादा खराब होगा लेकिन, यदि आप सभी games में टॉप 5 या टॉप 20 में भी आ जाते हैं तो, आप कम समय में ज्यादा कमा पाएंगे इसलिए केवल रैंक 1 लाने की कोशिश न करें बल्कि ज्यादा से ज्यादा games खेलें और टॉप 20 या टॉप 50 में आने की कोशिश करें ।

Video Publish करके पैसे कमाए

जैसा की आप इस app को open करेंगे तो आप जानेंगे की, यह app अपने आप में काफी बड़ा video plateform भी है तो, YouTube की तरह ही इस app को creators की जरूरत होती है जो, इस app में ज्यादा से ज्यादा video publish कर सकें और इस app को आगे बढ़ाने में मदद करें इसलिए यह app YouTube की तरह ही Video Creators को पैसे देता है ।

यदि आप इस app में रजिस्टर भी कर लेते हैं तो, आपके सामने video publish करने का option नहीं आएगा क्योंकि, video publish करने से पहले आपको mx player से approval की आवश्यकता होती है, approval के लिए आपको एक छोटा-सा फॉर्म और भरना पड़ता है । अगर आप mx player video publish करके पैसे कमाना चाहते हैं तो, नीचे दी गई वीडियो को देख सकते हैं, जिसमें आपको विस्तार से बताया गया है की, वीडियो publish करने के लिए फॉर्म किस तरह से भरें ?

MX Player से पैसे पैसे कैसे कमाए ?

इस App में आप गेम खेलकर और वीडियो पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं, जो बहुत ही ज्यादा आसान है और इसके लिए बहुत ज्यादा skill की जरूरत भी नहीं है ।

क्या MX Player पैसे देता है ?

जी हाँ! यदि आप इस App में 20₹ कमा लेते हैं तो, आप अपने पैसों को अपने Paytm द्वारा निकाल सकते हैं । और मैं आपको बता दूँ की, अगर आप कोई गड़बड़ी नहीं करते हैं तो, यह App आपके पैसे जरूर देगी ।

MX Player किस देश का app है ?

Wikipedia के अनुसार MX Player Indian App है, इसे MX Media and Entertainment द्वारा develop किया गया है।

क्या MX Player को use करना Secure है ?

जी हाँ दोस्तों! शायद आप देख भी चुके की यह app google play store पर भी मौजूद है, इसका मतलब आप इसे बेझिझक download करके प्रयोग कर सकते हैं ।

MX Player के कार्य क्या-क्या हैं ?

यह app बहुत ज्यादा कार्यों को अकेले ही कर लेता है, आप इसकी मदद से किसी भी फ़ाइल को एक फोन से दूसरे फोन में भेजना, music सुनना, MX TakaTak Videos देखना आदि कार्य कर सकते हैं ।

अन्तिम शब्द –

दोस्तों इस पोस्ट में हमने mx player से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बात की है, मैं आपको बताना चाहता हूँ की, मैने भी इस app से एक दिन में लगभग 50₹ की कमाई की है और मैने पाया की यह app सच में 1 मिनट में पैसे आपके Paytm Account में भेज देती है, वैसे भी यह app इतनी ज्यादा पॉपुलर है इसलिए अगर आप इसमें सही तरीके से पैसे कमाते हैं तो, आपकी पेमेंट जरूर मिलेगी ।

मुझे आशा है की अब आपको समझ आ गया होगा की, mx player se paise kaise kmaye? अब जल्दी से इस app को download करो और कमेन्ट में बताओ की आप इस app से एक दिन में कितने रूपये कमा पाए । इसमें आपकी क्या राय है, क्या यह app उन लोगों के लिए सही है, जो दिन के 100-200₹ अपने बचे हुए समय का प्रयोग करके कमाना चाहते हैं ?

2 thoughts on “MX Player से पैसे कमाने के 2 तरीके | Online Paise Kamaye 2022”

  1. इस समय mx player पर पैसे कमाने का किसी भी गेम में आपशन नहीं आ रहा है क्यो?

    Reply
    • hmm… ab only coin hi mil rhe hain aur un coin se aap spin kar sakte hain lekin, spin karke bhi coin hi mil rhe hain. ab mx player ke user kam ho jayenge. kyoki mx player paise dena nhi chah rha hai.

      Reply

Leave a Comment