psychological fact in hindi :- नमस्कार साथियों, क्या आपको भी मनोवैज्ञानिक तथ्य पढ़ने का और नयी-नयी जानकारी ग्रहण करने का शौक है तो, आपको इस पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि, इस पोस्ट को पढ़कर आप लोगों को अच्छे तरीके से समझना शुरू कर दोगे । इस पोस्ट में ऐसे-ऐसे मनोवैज्ञानिक फैक्ट्स बताए गए हैं, जिनको सुनकर शायद आप उनपर यकीन भी नहीं करेंगे ।

Psychology Facts in Hindi | मनोवैज्ञानिक तथ्य ।

शायद आपको नहीं पता होगा की, मनोविज्ञान के प्रयोग द्वारा आप किसी को भी अपना दीवाना बना सकते हैं । अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो अपने टीचर को, अगर आप एक बिज़नेसमैन हैं तो, अपने ग्राहकों को या अपनी टीम को, अगर आप सामाजिक व्यक्ति भी हैं तो, अपने आस-पास के लोगों को इससे इम्प्रेस किया जा सकता है । तो चलिए इन सभी सभी तथ्यों को पढ़ना शुरू करते हैं :-

Image पर क्लिक करें और सीक्रेट टिप्स जानें.

psychological facts in hindi, मनोवैज्ञानिक तथ्य, मनोवैज्ञानिक facts in hindi, psychology facts in hindi PDF download, psychology facts in hindi image
मनोवैज्ञानिक तथ्य

★ 1-10 Best Psychological Facts in Hindi

#1. क्या आप जानते हैं कि सोने से पहले आप जिस व्यक्ति के बारे में सोचते हैं, वो आपके दुःख या सुख का कारण होता है ।

#2. क्या आपको पता है कि, जितना ज्यादा आप दूसरों पर ख़र्च करेंगे, उतनी ज्यादा ख़ुशी महसूस होगी ।

#3. मनोविज्ञान के अनुसार आपका पसंदीदा गाना आपका पसंदीदा इसीलिए है क्योंकि आप उससे किसी इमोशनल पल को जोड़ देते हैं ।

#4. कितने आश्चर्यजनक बात है कि स्मार्ट लोग अपने आप को हमेशा कम समझते हैं, जबकि कम समझदार लोग अपने आप को बुद्धिमान समझते हैं ।

#5. क्या आपको ये पता है कि, गाना गाने से डिप्रेशन और घबराहट कम महसूस होती है ।

#6. ये कुछ आशिकों को गलत लग सकता है कि, ‘प्यार’ का हमारे दिल से कोई संबंध नहीं है, यह बस हमारे दिमाग का एक केमिकल रिएक्शन है ।

#7. हमारा दिमाग किसी ‘रिजेक्शन’ को शारीरिक पीड़ा की तरह लेता है ।

#8. जो लोग ज्यादा सोते हैं, वो और भी ज्यादा सोने के लिए तरसते हैं ।

#9. क्या आपने ये चीज अनुभव की है कि, समूह में बात कर रहे 80% व्यक्ति शिकायतें कर रहे होते हैं ।

#10. दुनिया के 60% लोग अपनी नकारात्मक भावना से छुटकारा पाने के लिए संगीत सुनते हैं ।

psychology facts in hindi, psychology facts, मनोवैज्ञानिक तथ्य, Psychology Facts with PDF
मनोवैज्ञानिक तथ्य | Psychology Facts

★ 11-20 Top 10 Psychological Facts in Hindi

#11. क्या आपको पता है की, यदि आप अपने पसंदीदा गीत का अलार्म बना लें, तो कुछ दिनों में आप उसे नापसंद करने लगेंगे ।

#12. साथयों आपको जानकर आश्चर्य होगा कि, आज-कल तनाव का स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है, कि इस समय हाईस्कूल के बच्चों में बेचैनी का स्तर उतना है, जितना 1950 के दशक के आरंभ में औसत मनोरोग रोगियों में हुआ करता था ।

#13. क्या आपको पता है कि आपके चेहरे के बाद, जूते दूसरी ऐसी चीज है, जहां ज्यादातर लोगों की नजर सबसे पहले जाती है ।

#14. दुनिया के 85% लोग सोने के पहले प्लान्स के बारे सोचते हैं, जो वे अपनी ज़िंदगी में करना चाहते हैं ।

#15. ट्रैवल करना हार्ट-अटैक के खतरे को कम करता है, और इंसान के दिमाग को बूस्ट करता है ।

#16. आपको जानकारी भी है की, सूर्य के प्रकाश में अधिम समय बिताने वाले लोग तनाव या अवसाद के शिकार कम होते हैं ।

#17. व्यस्त रहने पर लोग अधिक ख़ुश रहते हैं, क्योंकि व्यस्तता उन्हें जीवन की नकारात्मक चीजों के बारे में सोचने से रोकती है ।

#18. माता-पिता लगभग 500 से 700 घंटे की नींद खो देते है, जब तक की उनका बच्चा 1 साल का नहीं होता ।

#19. छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ा जाने या नाराज़ हो जाने वाले व्यक्ति से सामना हो, तो समझ जायें कि उसे आपके प्यार और साथ की ज़रूरत है ।

#20. जिन व्यक्तियों में आत्म-विश्वास की कमी होती है, वे दूसरों की कमियाँ निकालने में माहिर होते हैं ।

मनोवैज्ञानिक फैक्ट्स, psychological facts in hindi, psychological facts with pdf, मनोवैज्ञानिक रोचक तथ्य
मनोवैज्ञानिक फैक्ट्स, डाउनलोड फ्री!

इस पोस्ट में हमने लगभग 50+ बेहतरीन मनोवैज्ञानिक तथ्यों के बारे में बताया है, यदि आप इनकी PDF Download करना चाहते हैं तो, आप नीचे दिए गए बटन (Download PDF) पर क्लिक करके PDF को अपने मोबाइल या कम्प्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं ।

इस पोस्ट में सभी ​बताए गए सभी psychological facts का इस्तेमाल आप YouTube Videos बनाने में भी कर सकते हैं, आपने देखा होगा कि आजकल इस तरह की वीडियोस YT पर बहुत ज्यादा पसंद की जा रही हैं, तो आप भी इनको पढ़कर और इनकी वीडियो बनाकर YouTube से पैसे कमा सकते हैं ।

इसे भी पढ़ें :- YouTube से पैसे कैसे कमाए ?

आप इस पोस्ट में (​psychological fact in hindi) अधिक फैक्ट्स जोड़ना चाहते हैं तो, आप हमें कमेन्ट में बता सकते हैं, यदि आपको कोई बेहतरीन फैक्ट पता हो आप हमें बता सकते हैं, हम उसे इस पोस्ट का हिस्सा जरूर बनाएंगे । पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद..!

★ अन्तिम शब्द :-

इस पोस्ट में हमने हिंदी भाषा में टॉप 50+ साइकोलॉजिकल फैक्ट्स पढ़ें हैं, मुझे आशा हैं ये सभी आपको काफी ज्यादा पसंद आये होंगे और इनमें से कुछ फैक्ट्स के माध्यम से आप अपने आस-पास वालें लोगों के मन की बात या उनको थोड़ा-बहुत समझ सकते हो । अगर आपको मैच पोस्ट पसंद आयी है तो, हमें कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं । इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद..!

अन्य सम्बन्धित पोस्ट :-

  1. ये अमेजिंग फैक्ट्स जो आपका दिमाग घूमा देंगे 😱
  2. भारत देश से सम्बन्धित ये फैक्ट्स आपको जरूर पसंद आएंगे ।
  3. विज्ञान से सम्बंधित फैक्ट्स को जरूर पढ़ें ।
  4. प्यार मोहब्बत से सम्बन्धित फैक्ट्स पढ़ें…
  5. टॉप 50+ सच्चे रोचक तथ्य! क्या आपको पता हैं ?

2 thoughts on “(Top 50+) Psychological Facts in Hindi | मनोवैज्ञानिक तथ्य – HR”

  1. क्या बात है सर, बोहत अच्छी पोस्ट लिखी है आपने मुझे जो चहिए था. मुझे वो आपके पोस्ट के जरिए मिल गया Thank you.

    Reply

Leave a Comment