नमस्कार दोस्तों..! क्या आप भी जानना चाहते हैं की, public app क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए ? दोस्तों आजकल पैसा कमाना बहुत ही ज्यादा आसान है लेकिन, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है की, आप बिना मेहनत के पैसे कमा सके । आजकल बहुत सारे लोग google पर और YouTube पर यह search करते रहते हैं की, public app se paise kaise kamaye ?
Public App Se Paise Kaise Kamaye – 2021
कोई भी व्यक्ति पैसा कमाने के चक्कर में आपको सही जानकारी नहीं दे रहा है । आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे की, क्या public app से पैसे कमाये जा सकते हैं ? यदि हाँ! तो कैसे ? चलिए शुरू से public app के बारे में जानते हैं –
Q. Public App क्या है ?
Ans. यह एक local news app है जिसके माध्यम से आप अपने आस-पास घटित घटनाओं की जानकारी अपने मोबाइल पर ही, video के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं । भाग-दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास भी newspaper पढ़ने का समय नहीं है, जिस कारण यह app समय के साथ लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है ।
Q. क्या Public app से पैसे कमाए जा सकते हैं ?
Ans. दोस्तों public app को मुख्यतः आपके पैसा कमाने के उद्देश्य से नहीं बनाया गया है लेकिन, फिर भी कुछ तरीके जरूर हैं, जिसको इस्तेमाल करके आप, बहुत ज्यादा तो नही लेकिन, थोड़ा बहुत पैसा कमा सकते हैं । अगर आप थोड़ी ज्यादा मेहनत करेंगे तो, हो सकता है की, आप ज्यादा पैसे भी कमा लें लेकिन, अगर मैं अपनी बात करूँ तो मैंने इसका प्रयोग करके 2 दिन में 1440 रूपये कमा लिए थे ।
Q. Public app किस देश का है ?
Ans. ये आजकल सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल है की, पब्लिक ऐप किस देश का है ? आपको बता दें की, public ऐप एक भारतीय app है ।
Q. Public App पर video कैसे upload करें और क्या वीडियो अपलोड करने के पैसे मिलते हैं ?
Ans. दोस्तों, अगर आपको पब्लिक अप्प पर वीडियो अपलोड करनी है तो, आपको सबसे पहले पब्लिक अप्प को google play store से download करना है, इसके बाद इस app को अपनी कुछ जानकारी देकर आपको, इस app में id बनानी होगी, जिसके बाद आपके पास भी अपनी video अपलोड करने का ऑप्शन आ जाता है लेकिन, इसमें अभी तक video upload करने के पैसे नहीं दिए जाते हैं ।
★ Public App से कमाई का तरीका –
इस app से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी-सी लिंक शॉर्टनर वेबसाइट पर एकाउंट बनाना होगा, यदि आपको नहीं पता है की link shortner website क्या होती है, तो मैं आपको बता दूँ की, ये ऐसी वेबसाइट होती हैं, जिनसे यदि आप किसी भी प्रकार के लिंक को शॉर्ट करते हैं और किसी भी व्यक्ति को शेयर करते हैं तो, लिंक shortner website आपको पैसे देती हैं ।
इन websites से जब भी आप किसी भी प्रकार के लिंक को शॉर्ट करके, उसे किसी के साथ भी शेयर करेंगे और वह उस short किए हुए उस link पर click करता है तो, उसको शुरू में 10-15 सेकण्ड का ad दिखाई देता है, उसके बाद वह अपने main link पर पहुँचता है ।
इस बीच वह website जो 10-15 सेकण्ड का ad दिखाती है, आपको उसी ad को दिखाने के पैसे, इस website द्वारा दिए जाते हैं । सामान्य तौर पर अगर हम india की बात करें तो, यह website शॉर्ट किए हुए links पर 1000 click होने पर 5$-7$ तक देती हैं, इस तरह आप public app से पैसे कमाए जा सकते हैं ।
आपको ऐसी किसी भी वेबसाइट पर एकाउंट बनाने के बाद, public app की किसी भी current news के video का link copy करना है, उसके बाद उसे अपने किसी भी whatsapp group में या दोस्तों के साथ share करना है, जब वह उस link पर click करेंगे तो, उनको कुछ ads दिखाई देंगे, उसके बाद उनको वह news की video देखने को मिलेगी ।
इससे वह current News भी देख लेंगे और आप उनके जरिए पैसे भी कमा सकते हैं । वैसे यदि आप ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो, आपको बहुत सारे whatsapp groups को join करना होगा, अगर आपके पास इतने ज्यादा whtsapp groups नहीं हैं तो, आप google पर search करें की, indian whatsapp groups.
इससे आपको बहुत सारे whatsapp groups के link मिल जाएंगे, जिन लिंक पर click करके आप बहुत सारे whtsapp groups join कर पाएंगे । उसके बाद आपको उसी public app की news को, link shoertner से short करके उन सभी groups में share करनी है, जिससे उस group के लोग उस लिंक पर click करेंगे और आप पैसे कमाएंगे ।
★ मेरी सलाह –
दोस्तों जैसा की, आप ऊपर भी पढ़ चुके हैं, इससे आप कुछ तरीकों से कमा तो सकते हो लेकिन, यह app आपके पैसा कमाने के लिए नहीं है, इस app का इस्तेमाल आप तब करें जब आपको अपने एरिया की कोई भी खास न्यूज़ सबसे पहले जाननी हो ।
इसलिए पैसा कमाने के लिए public app का प्रयोग करना, मेरे हिसाब से सही नहीं है । अगर आप किसी app से पैसा कमाना ही चाहते हैं तो, आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं, जिसमें हमने विस्तार से और सरल भाषा में बताया कि instagram से पैसे कैसे कमाए ? Instagram से बहुत सारे लोग हजारो-लाखों लोग कमा रहे हैं ?
Online ghar bathe paise kamaye and bloging karke paise kamaye
हॅलो सर आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, आप हमारे काम आने वाली बहुत ही बड़िया जानकारी देते है। धन्यवाद सर