(महत्वपूर्ण) सदैव का सन्धि विच्छेद क्या है | Sadaiv ka Sandhi Vichchhed

विद्यार्थियों ये तो आपको भी पता होगा की, बोर्ड एग्जाम और बहुत सारी प्रतियोगी परीक्षा में भी हिंदी व्याकरण में संधि विच्छेद से सम्बन्धित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं, इसलिए आज की इस सन्धि विच्छेद से सम्बन्धित पोस्ट मे हम सदैव का सन्धि विच्छेद और इसके साथ साथ अन्य बहुत सारे शब्दों के सन्धि विच्छेद पढ़ेंगे, जो परीक्षा की द्रष्टि से महत्वपूर्ण हों ।

sadaiv ka sandhi vichchhed in hindi, sandhi vichhed, सदैव का सन्धि विच्छेद,
सदैव शब्द का सन्धि विच्छेद

सबसे पहले सदैव शब्द से शुरू करते हैं, जैसा की आप जानते हैं की सदैव शब्द दो शब्दों से मिलकर बना शब्द है | यदि आप ‘सदैव’ शब्द का सन्धि-विच्छेद करना चाहते हो तो, आपको कुछ नियमों (आपको नियम पता होने चाहिये) का पालन करना होगा | 

आपने अगर थोड़ा बहुत सन्धि के बारे में पढ़ा होगा तो आपको पता होगा की जब ‘अ’ या ‘आ’ के साथ ‘ए’ मिल जाये तो “ऐ” बन जाता है,  [‘आ’ + ‘ए’ = “ऐ”] 

और ‘दा’ में ‘आ’ का स्वर है, उसमें ‘ए’ का स्वर मिलने से “ऐ” स्वर बन जाता है। 

इसलिये सदैव का सन्धि विच्छेद होगा – सदैव = सदा + एव 

तो अब आपको पता चल गया होगा की इसका सन्धि विच्छेद क्या होगा | 

Note – “सदैव” शब्द ‘वृद्धि संधि’ का ही एक उदाहरण है | 

 वृद्धि सन्धि को कैसे पहचाने ? 

जब ‘अ’ या ‘आ’ के साथ ‘ए’ हो तब ‘ऐ’ बन जाता है | [‘अ’ या ‘आ’ + ‘ए’ = “ऐ”] इसी प्रकार जब भी ‘अ’ या ‘आ’ के साथ ‘ओ’ हो, तब “औ” बन जाता है | ऐसी स्थिति में वृधि संधि होती है |[‘अ’ या ‘आ’ + ‘ओ’ = “औ”] 

 वृद्धि सन्धि के अन्य उदाहरण सन्धि विच्छेद के साथ –

शब्दसन्धि-विच्छेद
अद्यैवअद्य + एव
तथैवतथा + एव
देवैश्‍वर्यम्देव + ऐश्‍वर्यम्
विद्यैश्‍वर्यम्विद्या + ऐश्‍वर्यम्
तण्‍डुलौदनम्तण्‍डुल + ओदनम्
महौषधिमहा + औषधि:

तो दोस्तों अब आप समझ गये होंगे की, sadaiv ka sandhi vichchhed क्या है? इस पोस्ट में बताए गए सभी संधि विच्छेद याद कर लें क्योंकि, यह सभी काफी महत्वपूर्ण हैं। आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई सुझाव या सवाल हो तो, हमें कमेन्ट में जरूर बतायें।

HOMEhttps://www.hindiraja.in/

Leave a Comment