मोबाइल से अपने गांव का मौसम कैसे देखें (धूप होगी या बारिश)

अपने गांव का मौसम कैसे देखें – आज की पोस्ट पढ़ने के बाद आपको मौसम की न्यूज़ देखने की जरुरत कभी भी नहीं पड़ेगी, इस पोस्ट को पढ़कर आप खुद ही मौसम का हाल केवल अपने मोबाइल फोन की मदद से ही जान पाएंगे।

मौसम का हाल जानने के दो तरीके – वैसे तो ऐसे बहुत सारे मोबाइल ऐप्स हैं, जिनकी मदद से आप मौसम का हाल जान सकते हैं लेकिन, इस पोस्ट में हम आपको बिना किसी अतिरिक्त ऐप के, केवल गूगल की मदद से मौसम की जानकारी प्राप्त करना सिखाएंगे, साथ ही एक मोबाइल ऐप भी बताएंगे; जिससे भी मौसम की जानकारी ली जा सकती है।

गूगल पर देखें अपने गांव का मौसम –

गूगल तो आपके मोबाइल में होगा ही (वहीं से तो सर्च करके इस ब्लॉग तक पहुँचे हैं), बस उस ऐप को ही खोल लो और अपने गांव या अपने शहर के नाम के साथ “का मौसम” शब्द जोड़कर सर्च करो, जैसे यदि मुझे बिजनौर का मौसम जानना है तो, मैं गूगल के सर्च बॉक्स में सर्च करूँगा “बिजनौर का मौसम” (इमेज न. 1 में देखें)

gav ka mausam dekhen, mobile se dekhen gav ka mausam,
इमेज न. 1 (इमेज को देखकर ही, लिखा हुआ समझ में आएगा)

अब जैसा की आप ऊपर दी गयी इमेज में भी देख सकते हैं, आपको तापमान दिखाई देगा और साथ में नीचे बारिश, नमी, हवा जैसी तीन टैब भी दिखाई देंगी, जिनपर क्लिक करके आप समय के हिसाब से मौसम का तापमान भी देख पाएंगे।

जैसे इमेज में आप देख सकते हैं, इमेज में 12:00 am के नीचे चन्द्रमा को दिखाया गया है, उसके नीचे तापमान भी दिखाया गया है। केवल चन्द्रमा का मतलब है 12:00 am (रात 12 बजे) के समय मौसम साफ रहेगा (तीर के निशान की ओर लिखा हुआ भी है।)। यह डाटा किस दिन का है, यह आप नीचे दिए दिनों के टैब में देख पाएंगे।

आप आगे दिनों डाटा जानने के लिए उन अगले डिब्बों पर क्लिक कर सकते हैं और आपको उन दिनों की जानकारी भी मिल जाएगी, जैसे अब मैं रविवार के डिब्बे पर क्लिक करता हूँ (अब आप इमेज न. 2 देखें)

इमेज न. 2 (ध्यान से समझने की कोशिश करें)

अब हमने रविवार वाले डिब्बे पर क्लिक किया तो, यह तापमान 60 डिग्री दिखाने लगा और सामने बादल और बारिश की बूंदो की इमेज भी है, मतलब रविवार को बारिश हो सकती है, (छुटपुट बारिश)।

यदि आप रविवार की रात के 12:00 बजे देखें तो चन्द्रमा के साथ थोड़े-बहुत बादल हैं (तापमान 50 डिग्री) बारिश नहीं है, (इमेज न. 3 देखें) जबकि सुबह होते-होते लगभग 2:00 pm मतलब दोपहर के 2 बजे बारिश की संभावना 50% हो जाती है, मतलब इस समय बारिश हो सकती है।

बिजनौर का मौसम, अपने गांव का मौसम कैसे देखें, गांव या शहर का मौसम देखने का तरीका,
इमेज न. 3 (बार-बार इमेज को देखते हुए पढ़ें)

यह बहुत आसान है आप बस गूगल पे अपने गांव के साथ मौसम लिखकर या बोलकर सर्च कीजिए। अभी भी नहीं समझ पाए तो, आप इस वीडियो में देखकर और अच्छे से समझ सकते हैं।


Note : जल्दबाजी करके यदि आप इस पोस्ट को पढ़ेंगे तो, एकबार में सभी बातें समझ नहीं आएंगी और पोस्ट को बार-बार पढ़ना पड़ेगा इससे अच्छा है, एक बार ही समय लगाकर बात को अच्छे से समझ लिया जाए।

Weather Forecast App से देखें मौसम का हाल –

9-10 MB का यह काफी अच्छा ऐप है, जिसे अभी तक 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं, आप भी नीचे दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं और इसको कैसे यूज़ करना है, यह हम अभी बता देते हैं।

Weather Forecast App में मौसम कैसे देखें?

  • Weather Forecast App Download करें।
  • Setting Popup को इमेज 4 के अनुसार Done करें।
  • अपने मोबाइल की लोकेशन ऑन रखें।
  • अब आप मौसम देख पाएंगे। (जिस तरह गूगल में सर्च करने पर मौसम की जानकारी मिलती हैं, वैसी ही जानकारी आपको इस ऐप में भी मिलेगी और उसी तरह आप इस ऐप में उपरोक्त बताई जानकारी की मदद से पता लगा पाएंगे की, आज आपके इलाके का मौसम कैसा रहेगा, बारिश होगी या आंधी आएगी या फिर मौसम साफ ही रहेगा।)

अंतिम शब्द –

अब आपको घण्टो-घण्टो न्यूज़ में मौसम की जानकारी केलिए इंतजार नहीं करना होगा बल्कि, अब आप खुद ही मौसम का हल देख पाएंगे और अपने आस-पास के लोगों को भी मौसम की जानकारी दे सकेंगे। आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं और यदि इस ऐप से सम्बंधित कोई अन्य सवाल आपके मन में है या आपको अभी समझ नहीं आया की, अपने गांव या शहर का मौसम कैसे देखें तो भी आप अपना प्रश्न कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं और हमसे उत्तर जान सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें :


Use Our Unique Tools

Leave a Comment