2023 में Blog से कितना पैसा मिलता है (सच्चाई)

आजकल ज्यादातर व्यक्ति जान चुके हैं की, ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है और यह आसान भी है। ऑनलाइन पैसे कमाने के सभी तरीकों में ब्लॉगिंग भी एक बेहतरीन तरीका है, जिससे कमाई हो सकती है लेकिन, फिर सवाल यह आता है की, आखिर blog से कितना पैसा मिल सकता है और कब तक मिलना शुरू हो जाता है?

क्या ब्लॉगिंग में पैसा लगाना सही है, ब्लॉगिंग से कितना earn किया जा सकता है, क्या हम ब्लॉग की अर्निंग पर पूरी तरह निर्भर हो सकते हैं, इस पोस्ट में इन्हीं सब बिषयों पर चर्चा करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं पहले प्रश्न से –

Image पर क्लिक करें और सीक्रेट टिप्स जानें.

blog se kitna paisa milta hai, blog se kitni kamayi ho sakti hai, ब्लॉग से कितना कमा सकते हैं, blogging से कितनी कमाई होती है,

★ Blogging Free में करनी चाहिए या पैसे लगाकर ?

◆ वैसे आपने बहुत सारे पोस्ट पढ़ें होंगे की, blogging free में शुरू करें और लाखों रूपये कमाए लेकिन, यह इतना भी आसान नहीं है की, कोई भी मुँह उठाकर Blogging शुरू कर दे और कमाई start हो जाए। Blogging एक business है और अगर आपके पास इसकी सही जानकारी नहीं है तो, आप फेल हो जाएंगे।

मेरा मानना है की, आपको शुरू में blogging सीखने के लिए पैसे लगाने की जरूरत नहीं है लेकिन, जब आप अच्छी तरह से Bogging को सीख लेते हैं और अपना एक ऐसा ब्लॉग बनाना चाहते हैं, जिससे आप लम्बे समय तक पैसा कमाना चाहते हैं तो, उस Blog को आपको कुछ पैसे लगाकर WordPress पर शुरू करना चाहिए (यह बहुत जरूरी है) ।

अगर आप केवल फ्री के चक्कर में लगे रहेंगे तो, समय निकलता चला जायेगा लेकिन, पैसे का कोई पता नहीं होगा। बहुत सारे लोग फ्री ब्लॉग बनाकर भी कमा लेते हैं लेकिन, उनमें समय बहुत ही ज्यादा लगता है इसलिए, Blogging में थोड़े से पैसे (रु. 3000) इन्वेस्ट करना सही रहता है।

★ 2023 में Blogging से कितनी कमाई हो सकती है ?

◆ मैं आपको पहले भी बता चुका हूँ की, ब्लॉगिंग एक बिज़नेस है और बिजनेस में आप जितना ज्यादा स्मार्ट वर्क और हार्ड वर्क करते हैं, उतना अधिक कमा सकते हैं। Blogging एक ऐसा ऑनलाइन बिज़नेस है, जिसे आप लगभग 3000₹ से शुरू कर सकते हैं और उसके बाद आपकी मेहनत के हिसाब से आप कमाई कर सकते है।

बहुत सारे ब्लॉगर पिछले 2-3 सालों से ब्लॉगिंग कर रहे हैं लेकिन, अभी वह केवल 10,000₹ महीना कमाते हैं लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने Blog 1 साल पहले शुरू किया था और वह आप 1 लाख रूपये महीना से भी ज्यादा कमा रहे हैं।

कुछ लोग तो Blogging में सफल भी नहीं होते हैं जबकि, कुछ लोग 10-15 लाख रूपये महीना भी कमा रहे हैं लेकिन, मेरा मानना है की, अगर आप blogging में अपना 2 साल का समय अच्छे से लगा देते हैं तो, आप आज से 2 साल बाद 50,000 रूपये महीना की Earning शुरू कर सकते हैं लेकिन, Blogging को आसान कार्य समझने की गलती न करें।

★ ब्लॉग से 1000 व्यूज पर कितना पैसा मिलता है?

◆ यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है की आपका ब्लॉग किस बारे में है और वह किस भाषा में है। अगर आपका ब्लॉग इंग्लिश भाषा में है तो आप ब्लॉग से पैसे कमाने के सभी तरीके इस्तेमाल कर पाएंगे लेकिन, हिंदी या किसी अन्य भाषा में इन तरीकों से आप इतनी ज्यादा अर्निंग नहीं कर पाते हैं।

हिंदी ब्लॉग के लिए तो गूगल एडसेंस सबसे अच्छा Ad Network है, जिसमें आपको 1000 views का लगभग 1$-5$ मिल जाता है। यह कमाई आपके ब्लॉग के ट्रैफिक की क्वालिटी और आपके ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट के टॉपिक पर निर्भर करती है।

★ Blog से पैसे कैसे आते हैं / कमाने के क्या क्या तरीके हैं ?

◆ ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके तो बहुत सारे हैं लेकिन, इसके लिए आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना बहुत जरूरी है। आपके ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक आता है, आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं । ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के तरीके आप इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं ।

ब्लॉग पर पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा ब्लॉगर Adsense का प्रयोग करते हैं, जो आपके ब्लॉग पोस्ट में Ad लगाता है और जब उन Ad पर कोई visitor क्लिक करता है तो, उसके बदले आपको पैसे दिए जाते हैं । ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके आप इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं ।

★ Blog किस टॉपिक पर शुरू करें ? (जिसमें पैसा ज्यादा मिले)

◆ वैसे सभी ब्लॉगर आपको यही सलाह देते हैं की, आप जिस बिषय के बारे में अच्छे से जानते हैं, आपको उसी बिषय से सम्बंधित ब्लॉग बनाना चाहिए लेकिन, मेरा मानना है की अगर आप किसी भी बिषय में ब्लॉग बनाते हैं तो, पहले यह जरूर देख लें की, उसके बारे में अन्य लोग कितना search करते हैं।

किस बिषय पर गूगल में कितने लोग सर्च करते हैं, इसकी जानकारी आप Google Keyword Planner की मदद से प्राप्त कर सकते हैं।

अपनी रूचि के साथ-साथ लोगों की जरूरत का भी ध्यान जरूर रखें इससे आपको एक अच्छे टॉपिक पर ब्लॉग बनाने में मदद मिलेगी। वैसे यदि आप Blogging, SEO, Online Earning आदि से सम्बंधित ब्लॉग बनाते हैं और ट्रैफिक ले आते हैं तो, आप बहुत अच्छी कमाई शुरू कर सकते हैं ।

अन्तिम शब्द –

इस पोस्ट में आपने जाना की, ब्लॉग से कितनी अर्निंग मिलती है और इस पैसे को कमाने और blogging को अच्छे से करने में आपको कितना समय लग सकता है। अगर आपको इस पोस्ट से कुछ अच्छा सीखने को मिला है तो, आप हमें कमेन्ट में जरूर बताए हमें अच्छा लगेगा।

अगर आप चाहते हैं की, इस पोस्ट में कुछ अन्य प्रश्न के जबाब भी दिए जाने चाहिए तो, उन सवालों को भी आप कमेन्ट कर सकते हैं। अगर आप ब्लॉगिंग से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो, आपको अपने ब्लॉग पोस्ट की क्वालिटी पर ध्यान देना होगा, तभी आपका ब्लॉग सर्च इंजन में रैंक करेगा और आप पैसा कमा पाएंगे।

8 thoughts on “2023 में Blog से कितना पैसा मिलता है (सच्चाई)”

  1. आपके द्वारा दी गई जानकारी काफी अच्छी है। मैंने आपकी वैबसाइट को बूकमार्क कर लिया है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी देते रहेंगे। हमने भी लोगो को जानकारी देने की छोटी सी कोशिश की है ।

    अगर आपको अच्छी लगे तो आप हमारी वैबसाइट को एक backlink जरूर दे। हमारी वैबसाइट का नाम है, DelhiCapitalIndia.com ।

    इस वेबसाइट पर हमने केवल दिल्ली से संबन्धित पोस्ट लिखा है। जैसे – Weekend Trips From Delhi, छुट्टियों के समय दिल्ली घूमने वाले स्थान ।

    Reply
    • Prasidhyadavviewes मेरा ब्लॉग है।2 साल होगा ।महीना में 4 हजार करीब ट्रैफिक है।क्या करना चाहिए सुझाव दें।मेरा ईमेल है।prasidh2010@gmail•com

      Reply
  2. Badiya bhai mujhe 8 mahine ho gaye kuch hi traffic aata he ek saal bad mera traffic badhrga dekh kar bataye

    Reply
  3. mera blog blogger per ha. 500-700 per day traffic ha. per me 0.5 to 1$ hi milata ha. keya me eshe blog ko wardpress shift karo. blog 1 shal purana ha.

    Reply
    • वैसे तो जितनी जल्दी हो सके हमें वर्डप्रेस के साथ ही जाना चाहिए लेकिन, अगर आप अभी तक ब्लॉगर पर थे तो आपको कुछ समय और इन्तजार करना चाहिए। जब आपके ब्लॉग से डेली 2$ की अर्निंग शुरू हो जाए तब आप वर्डप्रेस पर आ सकते हैं।

      Reply
  4. mere blog ko 3 mahine ho gaye hai aur abhi tak mere ko adsense nahi mil rha hai mai kaise karu kya aap mere ko bta sakte hai

    Reply
    • आप हमारी जीमेल आईडी [email protected] पर सम्पर्क कर सकते हैं, हम बहुत ही कम चार्ज में आपको एडसेंस का अप्रूवल दिलाने में मदद कर सकते हैं।

      Reply

Leave a Comment