Quora से पैसे कैसे कमाए | How Can I Make Money From Quora – $

दोस्तों, यह तो आपको भी पता होगा की, आजकल इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत ज्यादा आसान हो चुका है । आप घर बैठे-बैठे भी केवल अपने मोबाइल में थोड़ा-बहुत लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं । यह सच्चाई है की, आजकल जितना पैसा लोग पूरे दिन जॉब करके कमा पाते हैं, उतना पैसा आप घर बैठे-बैठे भी कमा सकते हैं ।

यह सुनकर कितना अजीब लगता है की, आज की इस डिजिटल दुनिया में, एक वंदा पूरे दिन एक अच्छी जॉब करके भी इतना नहीं कमा पाता है, जितना कुछ लोग कुछ घण्टों में, थोड़े-से शब्द लिखकर कमा लेते हैं लेकिन, यह सम्भव है ।

Image पर क्लिक करें और सीक्रेट टिप्स जानें.

बहुत सारे लोगों का यह सवाल होता है की, अगर सभी घर बैठे कमा सकते हैं तो, लोग जॉब क्यों कर रहे हैं, वे भी इसी तरह क्यों नहीं कमा रहे हैं ? वैसे यह काफी अच्छा सवाल है, जिसका जबाब हम इस post के अन्त तक आपको बता देंगे ।

वैसे मैं आपको बता दूँ की, आज के इस पोस्ट में हम quora नाम के app और website के बारे में बात करेंगे और आपको समझाएंगे की, इससे आप कैसे हर महीने 25,000₹ – 30,000₹ तक कमा सकते हैं ? बस आपके पास किसी भी विषय की जानकारी होनी जरूरी है, जैसे – पढ़ाई-लिखाई, खेती-बाड़ी, खेल जगत, संगीत, चित्रकला, राजनीति, धर्मग्रंथ (रामायण, महाभारत आदि) आदि (लगभग सभी बिषय) ।

अगर आप केवल अपने विचार आदि भी शेयर करते हैं तो, भी आप quora से पैसे कमा सकते हैं । जिन लोगों को quora के बारे में नहीं पता , वे भी इस पोस्ट को विस्तार से पढ़ें तो, वे भी पैसे कमा सकते हैं । चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं –

Quora क्या है और इसका क्या कार्य है ? (What is Quora in Hindi)

Quora एक Question-Answers वेबसाइट है, जिसका app भी Google Paly Store और Apple App Store पर उपलब्ध है । इस app को मुख्यतः अपने सवालों के जबाब को खोजने के लिए प्रयोग किया जाता है । जब भी लोगों को अपने किसी प्रश्न का उत्तर नहीं मिलता है, तो वे क्योरा नाम के इस app या website पर जाते हैं और अपना सवाल search करते हैं, इस website पर लगभग सभी सवालों के जबाब, उस बिषय के जानकार लोगों द्वारा पहले से ही दिए होते हैं । अगर आपका प्रश्न अनोखा और नया है, तो आप इसपर अपना प्रश्न भी पूछ सकते हैं ।

Quora पर बहुत सारे experts हैं, जो आपके सवालों का जबाब दे सकते हैं, इस कारण ही quora आज दुनियाभर में बहुत ही ज्यादा popular क्वेश्चन-आंसर वेबसाइट है, इस समय इंडिया के ?M visitors quora को पढ़ने में रूचि लेते हैं और पूरी दुनिया से quora पर ?M का traffic रोज आता है, इसकी इतनी ज्यादा popularity को देखते हुए इस समय इसके जैसी बहुत सारी website या form website बन चुकी हैं, जो निम्नलिखित हैं –


  1. 3.
    4.
    5.

यदि आप भी quora पर किसी भी प्रश्न का उत्तर देकर या केवल प्रश्न पूछकर या फिर अन्य तरीके (क्योरा से पैसे कमाने के सभी तरीके नीचे बताए गए हैं) से पैसे कमाना चाहते हैं, यदि आपने इससे पहले quora को इस्तेमाल नहीं किया है तो, आपको Quora पर Account बनाना होगा । (यदि आप पहले से ही quora पर account बना चुके हैं तो, login करें)

Quora पर Account कैसे बनाए ?

quora पर account बनाने के लिए सबसे पहले browser में quora.com open करें । यदि मोबाइल प्रयोग कर रहे हैं तो, quora aap भी download कर सकते हैं । उसके बाद (जैसा कि आप image में देख सकते हैं) Sign in बटन पर क्लिक करें ।
Image…
जब आपके सामने कुछ इस तरह का फॉर्म आ जाए तो, आप google या facebook से account बना सकते हैं या फिर इस फॉर्म में अपना name, gmail id और password भरकर साइन अप पर click करें और आपका अकाउंट बन जायेगा ।

Quora पर कमाई के तरीके | क्योरा से पैसे कैसे कमाए ?

Quora पर आप बहुत सारे लोगों से जुड़ते हैं, जिस कारण इससे पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते अपने आप ही खुल जाते हैं, इसमें से ज्यादातर तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपके question-answers पर views आने बहुत जरूरी हैं, जो कि अपने आप ही आने लगते हैं । इसपर कमाई करने के तरीके निम्नलिखित हैं –

1. Quora पार्टनर प्रोग्राम से पैसे कमाए (Quora Hindi Partner Program) –

यह क्योरा से कमाई करने का सबसे बेहतरीन तरीका है, जिसको क्योरा द्वारा कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है । सबसे पहले जानते हैं कि, quora partner program क्या है और इसमें पैसे कैसे और कितने मिल सकते हैं ?

दोस्तों, quora partner program, quora द्वारा दिए जाने वाला एक निमंत्रण है, जिसका उद्देश्य है की, quora पर अच्छे सवाल या और जबाब देने वाले exparts की संख्या बढ़ सके । यह निमन्त्रण आने के बाद यदि आप quora पर कोई भी सवाल या जबाब करते हैं तो, उसपर आने वाले व्यूज के हिसाब से पैसे मिलते हैं ।

★ Quora Partner Program का निमंत्रण कैसे मिलता है ?

2. Affiliat Marketing द्वारा Earning करें ―

अगर आप affiliat marketing के बारे में नहीं जानते तो, हम आपको बहुत ही आसान भाषा में बता देते हैं की, किसी व्यक्ति या कम्पनी के प्रोडक्ट को किसी दूसरे व्यक्ति को बेचने पर कम्पनी आपको उसका कुछ कमीशन देती है, इसमें न ही प्रोडक्ट आपका होता है और न ही आपको किसी के घर पर भेजना होता है, यह सारा काम कम्पनी खुद कर लेती है, बस आपको प्रोडक्ट का affiliate link share करना है, जैसे ही कोई भी उस link से product buy करता है, आपको कमीशन मिल जाती है ।

आप किसी भी company जैसे – amazon, filipkart या ❓ आदि का affiliate program join कर सकते हैं, उसके बाद आप, quora पर पूछे गए review सम्बन्धित प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं और product का affiliate link लगाकर, (यदि उस link से कोई product buy करता है तो) पैसे earn कर सकते हैं । अगर आप सोच रहे हैं की, आपके ऐसे answers को कौन देखेगा तो, आप नीचे दी गई image में देख सकते हैं –
Image…

3. YouTube Channel या Social Media पर Followers बढ़ाकर पैसे कमाए ―

क्योरा पर लगभग सभी बिषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, अगर आपका कोई youtube channel है या फिर आप इंस्टाग्राम, ट्विटर या फेसबुक आदि social media use करते हैं तो, आप इनपर भी, quora द्वारा फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं (अगर आप अच्छी जानकारी देंगे या आपकी बात लोगों को पसंद आएगी तो, वह आपको सभी सोशल मीडिया पर follow करेंगे, इससे आपकी वैल्यू बढ़ेगी) । अगर आप इसके द्वारा अपनी youtube videos पर views लाते हैं तो, आप YouTube द्वारा भी direct कमाई कर सकते हैं । अगर आप इसके द्वारा सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ा लेते हैं तो, भी कमाई के बहुत तरीके हैं ।

  1. Instagram से पैसे (40 हजार रूपये महीना) कैसे कमाए ?
  2. Facebook से 36 हजार रूपये महीना कैसे कमाए ?
quora se paise kaise kamaye, quora से पैसे कैसे कमाए, quora par paise kaise kamaye, quora hindi partner program, how to make money from quora, how can i make money from quora
Quora Par Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष –

दोस्तों इस post में हमने बात की, कि quora से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं ?यह सभी तरीके बेहतरीन तरीके हैं, जिससे आप सच में महीने के 25,000₹ – 30,000₹ महीना कमा सकते हैं । अगर आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो, पैसे कमाने के बहुत रास्ते आपके लिए खुल जाते हैं । सबसे जरूरी है की, आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को किसी भी माध्यम से अपने से जोड़े ।

Leave a Comment