Twitter पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं (सबसे कारगर तरीके)

Twitter Par Followers Kaise Badhaye – बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं की, वे twitter प्लेटफॉर्म पर अपने फॉलोवर्स किस तरह से बढ़ा सकते हैं। आज हमने आपको ऐसे 10 शानदार तरीके तरीके बताए हैं, जिनका use करके कोई भी अपने twitter फॉलोवर्स को कम समय में तेजी से बढ़ा सकता है, अगर आपको वे सभी तरीके जानने हैं तो, पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। चलिए सभी तरीके जानते हैं –

#1. अपने बारे में जानकारी दें –

यदि आप वाकई में twitter पर अपने followers बढ़ाना चाहते हैं तो first of all आपको अपने बारे में थोड़ी बहुत जानकारी देनी होगी। आपके द्वारा दी गयी यह जानकारी बिलकुल सही होनी चाहिए। इससे लोगों को यह जानने में मदद मिलेगी कि आप कौन हैं और क्या करते हैं। इससे आपके प्रति लोगों का जुड़ाव बढ़ेगा।

Image पर क्लिक करें और सीक्रेट टिप्स जानें.

#2. जुड़ाव बनाये रखें –

Twitter पर लगातार activity बनाये रखें क्योंकि ज्यादा दिनों तक आपकी गैर-मौजूदगी आपको मैनस्ट्रीम से अलग कर सकती है। यदि किसी विशेष कारण से आप अपने Twitter Account के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हो, तो किसी की सेवाएँ भी ले सकते हो। लेकिन अपने या अपने किसी ब्रांड के लिए किसी की सेवा लेने से पहले उसकी विश्वसनीयता अच्छी तरह से जाँच लें।

#3. CONVERSATION का जरिया –

दूसरों के Tweet पढ़ें, लोगों से सवाल जवाब करें और जो चीजें वर्तमान में हो रही हैं उन पर  अपनी प्रतिक्रिया दें। यदि आप किसी कंपनी से जुड़े हैं तो अपनी कम्पनी के बारे में भी लोगों से  विचार विमर्श करें,  अपनी कम्पनी के बारे में उनकी राय लें। इसी बीच हो सकता है कि आपको twitter पर ही अपना नया client मिल जाये।

इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

एक तरीके से यदि देखा जाये तो ट्विटर संवाद का एक जरिया बन चुका है इसलिए इसका जितना ज्यादा हो सके उतना लाभ लें। Twitter पर यदि आप सही तरीके से संवाद करेंगे तो इससे आपको काफी सरे फायदे मिल सकते हैं।

#4. DISCUSSION करें –

twitter पर चल रही अपने पसंदीदा विषय से संबंधित Discussion में हिस्सा लें और अच्छे से discussion करें। इससे आपको उस विषय से जुडी ढ़ेर सारी दिलचस्प और नई बातें सीखने को मिलेंगी और साथ ही साथ आपके Followers भी बढ़ेंगे।

#5. धन्यवाद कहें (SAY THANKS) –

यदि कोई आपको tweet करे तो उसका जवाब जरूर दीजिये और यदि कोई आपके tweet को Share करता है तो उसे Thanks कहना न भूलें। धीरे-धीरे आपके Follower बढ़ने लगेंगे।

#6. लोगों के साथ जानकारी साझा करें –

यदि आप रोज अपने tweets के जरिये लोगों के साथ नयी नयी जानकारियाँ साझा करते हैं तो लोग आपको जरूर follow करेंगे। इस जानकारी में आप news, tips या फिर अपने किसी पसंदीदा विषय जिसके बारे में आपको अच्छी खासी जानकारी हो, उसके बारे में tweet करें। इससे लोगों को आपकी काबिलियत नजर आएगी और ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे twitter पर जुड़ना पसंद करेंगे। Twitter एक microblogging website है इस पर उपयोगी बातों से आप सभी का ध्यान खींच सकते हैं।

यदि आप किसी जानकारी का स्रोत बनते हैं तो लोग आपको जरूर फॉलो करेंगे।

#7. TWITTER पर लोगों को FOLLOW करें –

ट्विटर पर अपने फॉलोवर बढ़ाने का यह भी एक अच्छा तरीका है यदि आप दूसरों को फॉलो करोगे तो हो सकता है कि वे लोग भी आपको फॉलो करें। जब आप ढेर सारे लोगों को फॉलो करेंगे तो उनमे से कुछ लोग आपको वापस followback करेंगे और कुछ नहीं। जो भी हो लेकिन Twitter economy में शामिल होने के लिए आपका दूसरों को फॉलो करना जरुरी है।

#8. लोगों से जुड़ाव बनाये रखें –

Twitter पर लगातार समय समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहें क्योंकि यदि आप लम्बे समय तक inactive रहेंगे तो लोगों को लगने लगेगा कि आपने अब twitter use करना छोड़ दिया है और यही लंबे समय तक आपकी गैरमौजूदगी आपको मैनस्ट्रीम से अलग कर देगी और धीरे धीरे आपके फॉलोवर की संख्या काम होने लगेगी।

लेकिन अगर किसी कारणवश आप Twitter के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं तो आप किसी की सेवाएं ले सकते हैं लेकिन अपने Twitter Account के लिए किसी की भी सेवाएं लेने से पहले एक बार उसकी विश्वसनीयता की जाँच जरूर कर लें।

#9. नया सीखते रहें –

अगर हो सके तो टॉप ट्विटर Users को follow करें और उनके tweet करने के तरीके पर भी अपनी नजर रखें। उनके tweet करने के तरीके ( शैली ) को अपनाकर आप भी tweeter पर अपने Followers बढ़ा सकते हैं। हर एक दिन हर नए tweet के साथ आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा और धीरे धीरे आप इसमें महारत हांसिल कर लेंगे।

#10. हैशटैग (#) का USE करें –

अपने tweet में हैशटैग use करना भी आपके लिए Followers बढ़ाने में काफी मददगार साबित हो सकता है इसलिए अगर हो सके तो अपने tweets में जरुरी हैशटैग का इस्तेमाल जरूर करें और साथ ही साथ जरुरी ट्रेंडिंग शब्दों का भी प्रयोग करें।

लेकिन हैशटैग use करते समय एक बात का जरूर ध्यान रखें कि हैशटैग के साथ जो keyword आप उसे कर रहें हैं वो उस tweet से related ही होना चाहिए।

अंतिम शब्द –

साथियों आशा करते हैं आपको पोस्ट पसंद आई होगी और आप इन सभी 10 तरीकों का इस्तेमाल अपने twitter account पर फॉलोवर्स बढ़ाने में जरूर करेंगे और आपको फिर से यह सर्च करने की जरूरत नहीं होगी की, twitter par followers kaise badhaye ja sakte hain?

Leave a Comment