अपना App बनाकर पैसे कैसे कमाए [खर्चा?, कमाई?, समय?] पूरी जानकारी

Khud Ka App Banakar Paise Kaise Kamaye – क्या अब आपने दूसरों के ऐप से पैसे कमाने के स्थान पर खुद का ऐप बनाकर पैसे कमाने का प्लान बना लिया है, तो यह पोस्ट आपके लिए है।

आज हम बात करेंगे की, ऐप बनाने में कितना पैसा लगता है, कितना समय लगता है और आप इससे कितनी कमाई कर सकते हैं?

Image पर क्लिक करें और सीक्रेट टिप्स जानें.

अगर आपके मन में खुद का ऐप बनाने से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो, उसका सही उत्तर आपको इस लेख में जरूर मिल जाएगा। यह पोस्ट ऐसे लोगों के लिए भी है, जिनको इस बारे में बहुत ही कम जानकारी है, इसलिए पोस्ट को बहुत ही विस्तार से लिखने का प्रयास किया गया है। (धैर्य के साथ पूरा पढ़ें)

ऐप क्या होता है?

यह कुछ प्रोग्राम होते हैं, जो मोबाइल, टेबलेट आदि डिवाइस पर आपके किसी भी काम को आसान बनाने, किसी भी टास्क को पूरा करने में आपकी मदद करते हैं।

अगर हम एंड्राइड की बात करें तो गूगल प्ले स्टोर, गूगल द्वारा निर्मित ऐप स्टोर है जहाँ बहुत सारे पब्लिशर्स अपने बनाए हुए ऐप को पब्लिश करते हैं और यूजर वहाँ से इन ऐप्स को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकता है।

इसी प्रकार एप्पल यानी IOS डिवाइस के लिए आपको एप्पल का ऐप स्टोर यूज़ करना पड़ता है।

ऐप कितनी तरह के होते हैं?

ऐप तीन तरह के होते हैं –

  • Native Apps – यह ऐसे ऐप्स आती हैं, जो मात्र एक एक तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम को ध्यान में रखकर ही बनाई जाती है, जैसे या तो वह एंड्राइड डिवाइस पर चलेगी या फिर IOS डिवाइस पर ही चलेगी। इस तरह के ऐप्स को बनाने के लिए Java, Kotlin, C, C++ आदि भाषाओं का प्रयोग किया जाता है।
  • Web App – यह ऐप वेब टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार की जाती है, जो किसी भी डिवाइस में चल तो सकती हैं लेकिन इन्हें डाउनलोड नहीं किया जाता इन्हें, वेब ब्राउज़र जैसे, क्रोम, फ़ायरफ़ॉक्स आदि के जरिए ही इस्तेमाल किया जाता है। इन्हें बनाने के लिए HTML, CSS, JavaScript आदि का इस्तेमाल किया जाता है।
  • Hybrid App – यह नेटिव और वेब ऐप का मिश्रण है, इसे दोनों तरह के डिवाइस (एंड्राइड और IOS) पर डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकता है।

App बनाने में कितना पैसा लगता है?

यह प्रत्येक डेवलपर के ऊपर निर्भर करता है की, वह कितना ज्यादा एक्सपर्ट है या अभी फ्रेशर है। जितना ज्यादा एक्सप्रिएंस बंदा होगा उतना ज्यादा पैसा चार्ज करता है। ऐप की कॉस्ट आपके ऐप के फीचर पर सबसे ज्यादा निर्भर होती है।

अगर आप किसी भी कंपनी को अपने ऐप बनाने का कार्य देते हैं, तो वह आपके एक व्यक्ति के द्वारा ऐप बनाने के अधिक पैसा चार्ज करते हैं क्योंकि, उनके पास ऐप के छोटे-छोटे काम के लिए अलग-अलग व्यक्ति होते हैं।

जैसे Front-End के लिए अलग, Back-End के लिए अलग, App Testing के लिए अलग बंदा होता है, इसलिए वे ऐप की कॉस्ट को थोड़ा ज्यादा बताते हैं लेकिन, इनके बने ऐप में और किसी फ्रेशर के ऐप को पहचाना जा सकता है।

कंपनी बहुत छोटी-छोटी चीजों पर भी बहुत ध्यान देती है और शानदार ऐप तैयार करती है।

अगर आप छोटी-मोटी ऐप जैसे, Note App, Music App, News App आदि बनवाते हैं तो, आपको 80-90 हजार रूपये तक खर्च करने होते हैं, जिसमें आप साधारण फीचर की उम्मीद रख सकते हैं।

ऐप की कॉस्ट इस बात पर भी निर्भर करती है की, आपका ऐप टेम्पलेट बेस है या फिर आप ऐसा कोई ऐप बनवाना चाहते हैं जो, आज से पहले बनाया नहीं गया है या उसका टेम्पलेट मार्किट में उपलब्ध नहीं है और डेवलपर्स को सारा काम स्क्रेच से करना पड़ रहा है तो, ऐप की कॉस्ट 2-3 लाख या 5 लाख से ऊपर भी जा सकती है।

बहुत सारे लोगों के मन में सवाल रहता है की, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसी ऐप बनाने में कितना खर्च आता होगा, आपको बता दें की इस तरह के ऐप्स बनाने में 50-60 लाख का खर्च आता है, उसके बाद भी कंपनी हमेशा उसमें कुछ न कुछ पैसा लगाकर अच्छे-अच्छे बदलाब करती ही रहती है।

ऐप बनाने में कितना समय लगता है?

ऐप को बनाने में लगने वाला समय भी इस बात पर निर्भर करता है की, ऐप को स्क्रेच से बनाया जा रहा है या फिर ऐप की टेम्पलेट मौजूद है, बस उसे आपके हिसाब से थोड़ा-बहुत मॉडिफाई किया जा रहा है।

अगर आपके पास कोई नया आइडिया है तो, ऐप को बनने में 9-10 महीने का समय भी लग सकता है, वरना टेम्पलेट वाले ऐप आराम से 2-3 महीने में आपके लिए तैयार कर दिए जाते हैं।

ऐप बनाकर पैसे कैसे कमाए?

आप देखते होंगे की गूगल प्ले स्टोर पर इतने ज्यादा ऐप्स हैं, आखिर ये सभी पैसे कैसे कमाते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं –

khud ka app banakar paise kaise kamaye, app banane me kitna paisa lagta hai, app banane me kitna kharcha aata hai, ऐप बनाने में कितना पैसा खर्च होता है, android app banane me kitna kharcha aata hai, apna app banakar paise kaise kamaye,

Ad द्वारा पैसे कमाए – Google Admob गूगल का ऐसा प्रोग्राम है, जिसकी मदद से आप अपने ऐप्स को मोनेटाइज कर सकते हैं और अपने ऐप के यूजर को Ad दिखाकर पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप Meta Audience Network के जरिए भी अपने ऐप को मोनेटाइज कर सकते हैं।

स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाए – जब आपके मोबाइल ऐप के बहुत ज्यादा डाउनलोड हो जाते हैं, तो आपको कुछ छोटी-बड़ी ऐप्स वाले या किसी अन्य प्रोडक्ट या सर्विस बेचने वाले लोग सम्पर्क करते हैं की, आप यदि उनका एक बैनर और लिंक अपने मोबाइल ऐप में देंगे तो, वे आपको कुछ पइसे देंगे।

स्पॉन्सरशिप में आपको कितनी राशि मिलेगी यह आपके ऐप के यूज़र्स पर निर्भर करता है, स्पॉन्सरशिप लाखों-करोड़ों में भी हो सकती है।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए – इसमें आप किसी ऐसी कंपनी को चुनते हो जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि, जिनका एफिलिएट प्रोग्राम होता है। आप इनके एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करने के बाद अमेज़न पर मौजूद प्रोडक्ट को बेचते हैं तो, आपको कुछ कमीशन मिलता है।

इसके लिए आपको उस प्रोडक्ट के लिंक को कॉपी करके अपने मोबाइल ऐप में लगाना होता है, जब भी यूजर उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदेगा तो, आपको उसका कमीशन मिलेगा।

रियल कैश द्वारा पैसे कमाए – आजकल बहुत सारे ऐप्स ऐसे हैं, जिनमें यूजर अपने पैसे लगाकर गेम खेलते हैं या अन्य कोई भी एक्टिविटी करते हैं, ऐसे में जब यूजर जीतता है तो ऐप उससे थोड़ा-बहुत पैसा चार्ज करती है और उसी से इनकम करती है।

जैसे लूडो और रमी वाले ऐप्स हैं, इनमें यूजर चाहे जीते या हारे प्रत्येक मैच पर ऐप जीतने वाले यूजर से थोड़ा अमाउंट चार्ज करती है, जो अपने आप कट जाता है। इस तरह भी बहुत अच्छी इनकम होती है।

In-app Purchase से पैसे कमाए – बहुत सारे मोबाइल एप्स ऐसे होते हैं जो, अपने ऐप में बहुत सारे अच्छे फीचर को पेड रखते हैं, जिन्हें कुछ पैसे देकर ही इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में बहुत सारे ऐप्स इससे भी अच्छी इनकम करते हैं, जैसे यूट्यूब पर यदि आपको Ad को बंद करना है तो, आपको हर महीने यूट्यूब को कुछ पैसे देने होंगे।

Paid Apps से पैसे कमाए – बहुत सारे ऐप्स ऐसे होते हैं जो, लोगों के किसी मुश्किल काम को आसान बनाते हैं लेकिन, वे फ्री में उपलब्ध नहीं होते हैं उन्हें खरीदना पड़ता है। आप किसी भी ऐप स्टोर पर इस तरह के ऐप्स को देखते होंगे जो, फ्री नहीं हैं।

Paid Courses की मदद से पैसे कमाए – बहुत सारे पढ़ाई से सम्बंधित या कोई भी स्किल वाले कोर्सेस बेचकर भी ऐप अच्छा पैसा कमाते हैं, Unacademy इसका सबसे अच्छा उदाहरण है, जो कोर्स बेचकर अच्छे पैसे कमाता है।

वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए – बहुत सारे व्यक्ति जो खुद के मोबाइल ऐप से पैसे कमाते हैं वे खुद की वेबसाइट भी बनाकर रखते हैं और अपने मोबाइल ऐप के यूजर को अपनी वेबसाइट पर भेजते रहते हैं।

वे अपनी वेबसाइट पर अपने मोबाइल ऐप के यूज़र्स को पसंद आने वाला कॉन्टेंट पब्लिश करते हैं, जिस कारण यूजर उनकी वेबसाइट पर भी जाना पसंद करते हैं।

वेबसाइट पर वे गूगल एडसेंस के Ad लगाते हैं और उससे भी काफी अच्छी अर्निंग करते हैं। अगर आप 1000 यूजर को अपनी वेबसाइट पर भेजने में कामयाब हो जाते हैं तो, आप उससे $1-$5 के बीच कमाई कर सकते हैं।

अन्य कमाई के तरीके – इसके अलावा भी पब्लिशर अपने ऐप से पैसे कमाने के ज्यादा से ज्यादा तरीके खोजते रहते हैं, वे एक ऐप के यूजर को अपने दूसरे मोबाइल ऐप में भेजते रहते हैं और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाते हैं। कई बार अपने मोबाइल ऐप के यूजर को अपनी वेबसाइट पर भेजकर भी उनसे पैसे कमाते हैं।

निष्कर्ष –

आज हमने आपको जो इस पोस्ट में जानकारी दी है, वो आपको कैसी लगी और इस पोस्ट में ऐसा कौन-सा सवाल है जो, अभी भी जोड़ना रह गया है, हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट को ऐसे लोगों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जो, खुद का मोबाइल ऐप बनाने के बारे में विचार कर रहे हैं।

अगर आप इस सवाल (ऐप बनाने में कितना पैसा खर्च होता है) का उतर जान चुके हैं और यह भी जान चुके हैं की, apna app banakar paise kaise kamaye तो, इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें। धन्यवाद 🙂

Leave a Comment