ऑनलाइन गेम से पैसे कमाए (₹50 बोनस)

Online Game Se Paise Kaise Kamaye – आज से कुछ साल पहले मैने यह नहीं सोचा था की, टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा विकसित हो जाएगी की, हम केवल अपने स्मार्टफोन की सहायता से ही पैसे कमा पाएँगे और वह भी खेल-खेल में। आज की पोस्ट में हम इसी बिषय पर बात करेंगे की, क्या 2022 में online game खेलते-खेलते पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

इस पोस्ट में हमने 10 से भी ज्यादा apps के बारे में बात की है, साथ ही इस पोस्ट से सम्बंधित आपके कुछ प्रश्नों के उत्तर भी आपको इसी पोस्ट में मिल जाएंगे।

Image पर क्लिक करें और सीक्रेट टिप्स जानें.

आजकल play store और google पर search करें तो, आपको ऐसे बहुत सारे apps मिल जाएंगे जो, आपको रोज के हजारों लाखों रूपये कमाकर देने का दावा करते हैं लेकिन, जब आप उनमें अपना बहुत सारा समय और कभी-कभी काफी पैसा भी लगा देते हैं तो, उसके बाद पता चलता है कि यह app तो पैसे ही नहीं देता है, यह app एक fraud app है तो, इससे हमारे कीमती समय और पैसे दोनों का नुकसान हो जाता है ।

मुझे 99.9% विश्वास है की, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप काफी सारे अच्छे apps के बारे में जान पाएंगे जिसके बाद आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। यह पोस्ट पढ़कर आपको, कुछ धोखेबाज apps से बचने में भी बहुत सहायता मिलेगी। चलिए पहले gaming apps के बारे में बात करते हैं और फिर सम्बन्धित प्रश्नों पर चर्चा करेंगे ।

Online Game Se Paise Kamaye | 10 सबसे बेस्ट ऐप्स –

1. MX Player में गेम से पैसे कमाए –

यह app students के लिए मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगता है इसलिए जब कोई मुझसे यह कहता है की, मुझे ऑनलाइन गेम से फ्री में कुछ पैसे कमाने हैं तो, मैं उसे यही वाला app suggest करता हूँ क्योंकि, यही ऐसा शानदार app है, जिसमें कॉम्पिटिशन कम होने के साथ-साथ फ्री में खेलने का मौका भी मिलता है । कॉम्पिटिशन कम होने की बजह से ही इसमें प्रत्येक student कुछ न कुछ पैसे जरूर कमा लेता है ।

लेकिन, इस app की एक बात मुझे कम पसंद आती है की, इसमें आप एक दिन में बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं क्योंकि, जो winning price होती है वह बहुत कम रहती है (entry free है, शायद इसलिए), जैसा की आप नीचे दी गई इमेज में देख भी सकते हैं । जब तक आप 1,2,3 रैंक पर नहीं आ जाते जब तक आप ₹5 नहीं कमा पाएंगे । (इमेज न. 2 में देखकर आप इस app के आसान-आसान गेम्स का अंदाजा लगा सकते हैं ।)

लेकिन, इस app की एक सबसे अच्छी बात यह है की, चाहे अन्य ranks वाले players को ₹1 ही दे लेकिन, बहुत ज्यादा players को पैसे दिए जाते हैं, जिससे आप एक ही game में 1st rank लाकर ₹5 जीतने के बजाय, 5 गेम्स में 50वी रैंक लाकर ₹5 आसानी से जीत सकते हैं, इसमें मेहनत काफी कम लगेगी । जैसे ही आपके mx player account में ₹20 हो जाते हैं, आप उन पैसों को अपने बैंक में ले सकते हैं ।

online game, online game se paise kamaye,

2. Super Winner से online पैसे कमाए –

दोस्तों, इस app में आपको 5 बेहतरीन गेम्स मिलते हैं, जिन्हें खेलकर आप एक दिन के 5000-10,000 रूपये या इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं, शायद आपको यकीन भी न हो रहा हो लेकिन, यह सच है । इसमें आपको free में तो खेलने का मौका नहीं मिलता लेकिन, इस app की सबसे अच्छी बात यह भी है की, इसमें आपको शुरुआत में खेलने के लिए ₹10 बोनस कैश दिया जाता है, जिससे आप game खेल सकते हैं और अन्य पैसे जीत सकते हैं ।

लेकिन, दोस्तों ध्यान रहे इस game में आपको अनुमान लगाना होता है, अगर आपका अनुमान सही रहता है तो, आप अपने पैसे को 2-9 गुना तक बढ़ा सकते हैं तो, चलिए जानते हैं कि इसमें कौन-कौन से गेम हैं और उनको कैसे खेला जाता है ? मैं इस पोस्ट में केवल 1 पॉपुलर गेम के बारे में ही बात करूँगा जो, है spin and win game.

इस गेम में (आप इमेज न. 3 में देख सकते हैं) आपको तीन रंग दिखाई दे रहे हैं, पीला, नीला और लाल । आपको इन तीन रंगों में से एक रंग का चुनाव करना है उसके बाद यह व्हील घूमेगा और यह जिस भी रंग पर रुकेगा, उस रंग पर जितने भी लोगों ने पैसे लगाए होंगे वे सभी, पैसे जीत जाएंगे । अगर आपने पीले रंग पर पैसे लगाए हैं और पीला रंग आ जाता है तो, आप अपने पैसे के दुगने पैसे जीत जाएंगे, ऐसा ही नीले रंग के साथ भी है लेकिन, यदि आपने लाल रंग पर पैसे लगाए और लाल रंग आ जाता है तो, आप पूरे-पूरे 5गुने पैसे जीते जाते हैं ।

इसमें अगर आप ध्यान से देखें तो, एक ही रंग कई बार लगातार आता है, जिसकी बजह से पैसे जीतने की संभावना भी बढ़ जाती है और शुरू में खेलने जे लिए ₹10 तो मिल ही रहे हैं, तो एक try करने में क्या जाता है ? इस app में जैसे ही आप ₹1000 जीत लेते हैं, आप अपने पैसों को अपने बैंक में ले सकते हैं ।

3. Sony Liv App में Game खेलकर कमाए –

वैसे तो sony Liv एक entertainment category का app है, जिसपर आप Sony Channel पर आने वाले प्रत्येक show का आंनद ले सकते हैं लेकिन, शायद अपने app को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पँहुचाने के लिए इस फीचर को भी इस app में जोड़ा गया है तो, आपको इस free मौका का फायदा उठाना चाहिए क्योंकि, इस app में भी mx player app की तरह ही entry बिल्कुल free रखी गई है लेकिन, इसमें आप फिर भी mx player जितने पैसे शायद नहीं कमा सकते हैं क्योंकि, इसमें आपको बीच-बीच में काफी सारी ads देखने को मिलती हैं जो, आपको थोड़ा-बहुत परेशान कर सकती हैं ।

इस app में download करते ही आपको खेलने का option नहीं मिलता है, उसके लिए आपको पहले इस app में sign up करना होगा और उसके बाद आप नीचे दी गई इमेज के अनुसार games तक पहुँच सकते हैं और कमाई शुरू कर सकते हैं । इस app में आप जैसे ही 15₹ कमा लेते हैं, आप अपने पैसे को paytm द्वारा निकाल सकते हैं । यह app भी play store पर मौजूद है और पॉपुलर apps में से एक है, इसलिए ऐसा कभी नहीं होगा की, आप इस app में पैसे कमाए और यह app आपको पैसे न दे ।

4. A2 App से ऑनलाइन पैसे कमाए –

यह कोई earning app तो नहीं है लेकिन, इस app में अभी बहुत अच्छा offer चल रहा है, जिसमें आप इस app को रेफर करके ₹100 तक कमा सकते हैं इसलिए हमने इस app को इस list में अस्थाई रूप से जोड़ दिया है । यह app को play store पर आए बहुत ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, इसी कारण अपने downloads बढ़ाने के लिए यह app एक रेफर के ₹100 तक दे रहा है । मैं आपको बता दूँ की, play store पर ऐसी बहुत कम या ना के बराबर apps हैं जो, एक रेफर करने पर आपको इतने पैसे दे रही हैं, इसलिए आपको इसका लाभ जरूर उठाना चाहिए । आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक से app को download करके, हमारा रेफर कोड ????? भी use कर सकते हैं ।

5. दैनिक भास्कर app में Quiz Game से पैसे कमाए –

प्रत्येक कम्पनी अपने-अपने apps को और ज्यादा लोगों तक पहुचाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाती हैं, ऐसे में जो दैनिक भास्कर एक news app है उसमें भी आपको पैसे कमाने का मौका मिल रहा है, और यह बहुत ज्यादा आसान भी है, इसमें आपको बहुत ज्यादा game देखने को नहीं मिलेंगे क्योंकि, यह एक news app है, इसमें आपको रोज एक quiz का option दिया जाता है, अगर आप उसमें पूछे गए सभी सवालों के सही जबाब देते हैं तो, आप एक स्क्रेच कार्ड जीत जाते हैं और उसको स्क्रेच करके आप ₹15 तक जीत जाते हैं और इस कार्य को करने में आपको ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट का समय लगता है मतलब, आप 1 मिनट में ₹3 कमा लेते हैं ।

अगर आपके मन में यह सवाल है की, इस क्विज में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं तो, मैं आपको बता दूं कि इसमें रोज की न्यूज़ से संबंधित प्रश्न ही पूछे जाते हैं, जिसके जबाब जानने के लिए आप इस app से रोज न्यूज़ को पढ़ सकते हैं, इससे आपको देश दुनिया की खबर भी जान पाएंगे और पैसे भी कमा पाएंगे तो, अगर इस app को आप download करना चाहते हैं तो, नीचे दिए गए download बटन पर क्लिक करें ।

6.

7.

8.

9.

10.

11.

12.

13.

14.

15.

16.

17.

18.

19.

20.

21.

सम्बन्धित प्रश्न -:-

Ques1. क्या इस तरह के apps से पैसे कमाए जा सकते हैं ?

इसका जवाब मैं पूरी तरह से हाँ भी नहीं दे सकता हूँ क्योंकि, game खेलकर पैसे कमाने में मुझे हर समय असफलता ही मिली है और मैं ना इसलिए नहीं कह सकता क्योंकि, कुछ लोग इस तरह के apps से कमा भी रहे हैं तो, इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि इस तरह के apps से पैसे तो कमाए जा सकते हैं लेकिन, मुझे लगता है कि केवल 1% चांस है कि आप इस तरह से पैसे कमा पाएं क्योंकि, मैने अभी तक जितने लड़कों से earning apps से कमाई के बारे में बात की, उनमें से केवल 99% लोगों को असफलता ही मिली है मतलब, उन्होंने इस तरह के apps से कमाया कम और इनमें लगाया ज्यादा है ।

इस तरह के apps से पैसे न कमा पाने का सबसे बड़ा कारण उन्होंने यह बताया है की, इस तरह के बहुत सारे apps में जब हम किसी भी गेम को खेलना शुरू करते हैं तो, शुरू में तो हम जीतते हैं लेकिन, 1-2 बार के बाद हमारे प्रतिद्वंद्वी के रूप में कोई वंदा नहीं बल्कि, वोट खेलता है और उससे हम कभी भी नहीं जीत पाते हैं, जिसकी बजह से थोड़े-बहुत पैसे जीतने के बाद ही, हम उन जीते हुए पैसे और अपने add किए हुए पैसों को भी हार जाते हैं ।

Ques2. Fraud Earning Apps से कैसे बचें ?

आजकल play store पर ऐसे बहुत सारे apps मिल जाते हैं जो, बहुत ज्यादा धोखा देते हैं और पैसे देने के नाम पर app में कुछ error दिखा देते हैं या कभी-कभी पैसे हमारे app से तो कट जाते हैं लेकिन, हमारे बैंक या वॉलेट में नहीं आते हैं । आपको जानकर हैरानी होगी की उनमें से कुछ apps fraud app नहीं हैं बल्कि, आपको वह fraud इसलिए लगते हैं क्योंकि, आप उन apps की terms & condition वाले पेज को अच्छे से नहीं पढ़ते हैं । 

बहुत सारे spin & earn या स्क्रैच करके पैसे कमाने वाले apps की privacy policy या किसी अन्य पेज में साफ-साफ लिखा होता है की, यह app केवल मनोरंजन के लिए है । आप उसे पढ़ते नहीं हैं और फिर आप धोखा खा जाते हैं तो, ऐसे किसी भी app की term & condition आदि पेज को एक बार पढ़ लेना सही रहता है । 

सबसे पहले आप जिस भी app से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, उस app के बारे में google में search करें और उसके बारे में अच्छे से पढ़ें की, उस app से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, उसके बाद उसे youtube पर सर्च करें और देखें कि क्या उसके बारे किसी पॉपुलर youtuber ने कोई वीडियो बनाई हुई है या नहीं, अगर उस app के बारे में कोई पॉपुलर वीडियो है तो, उसके कमेन्ट में लोगों ने उस app के प्रति अपनी क्या प्रतिक्रिया दी है, उससे भी आप उस app के बारे में बाहत कुछ जान सकते हैं ।

यदि वह app play store पर है तो, आप उस app को बनाने वाली कंपनी के बारे में भी जान सकते हैं, अगर उस app को किसी व्यक्ति द्वारा बनाया गया है तो, उस app पर बहुत जल्दी भरोसा न करें ।

Ques3. Online गेम खेलकर हर महीने कितने पैसे कमाने जा सकते हैं ?

जब शुरू-शुरू में मैने अपना पहला स्मार्टफोन खरीदा था तब मैंने भी इस तरह के app से पैसे कमाने की कोशिश की थी लेकिन, मैं इससे पैसे कमाने में लगभग असफल रहा क्योंकि, मैं बिना पैसे लगाए पैसे कमाना चाहता था जिसकी, बजह से मैं इस तरह के app से दिन के लगभग ₹20-₹50 से ज्यादा कभी कमा ही नहीं पाया जबकि, शायद मैं उतना अच्छा खिलाड़ी नहीं था लेकिन, मेरे अनुभव के आधार पर मेरा मानना है की, आप अगर एक साधारण व्यक्ति की तरह gaming करते हैं तो, आप ऐसे apps के जरिए हर महीने ₹20000-₹5000 तक कमा सकते हैं, यह शायद एक स्कूली बच्चे के लिए काफी हों । अगर आप शानदार खेलते हैं तो, शायद आप लाखों भी कमा सकते हैं ।

Ques4. उपरोक्त Apps में सबसे भरोसेमंद और ज्यादा पैसे देने वाली apps कौन-सी है ?

इन सभी apps में सबसे बेस्ट app बता पाना सच में मुश्किल है लेकिन, अगर मैं अपने अनुभव के आधार पर बताऊँ तो, मुझे MPL सबसे बेस्ट app लगता है जो आपको फ्री में बहुत सारे पैसे और सामान जीतने का मौका देता है लेकिन, यह बात आपको कभी नहीं भूलनी चाहिए की, इस app में आपको कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा देखने को मिलता है तो, हो सकता है आप ज्यादा अच्छी रैंक न ला पाएं या अगर 1v1 वाला कोई game खेल रहे हैं तो, जीतने की संभावना भी थोड़ी-सी कम रहती है तो, अगर आप इसके बजाय mx player app को use कर सकते हैं, वह भी अच्छा app है ।

Ques5. क्या हम इस तरह के Apps खुद बनाकर पैसे कमा सकते हैं ?

हाँ! आप इस तरह के app को खुद भी बनवा सकते हैं । इस तरह का सवाल हर उस user के मन में आता है, जो ऐसे earning app द्वारा ठगा जाता है या किसी earning app को use करता है, वह सोचता है क्यों न खुद का ऐसा ही app बनाया जाए जिससे, अन्य व्यक्ति भी कमा सकें और आप भी कमा सकें । मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि अपना app बनाकर आप बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं लेकिन, इस तरह के app बनवाने में खर्चा काफी ज्यादा आ जाता है । 

अगर आप एक साधारण task earning app बनवाते हैं, तो आपका ₹20,000-₹60,000 तक का खर्च आ सकता है लेकिन, यदि आप अच्छा gaming earning app बनवाना चाहते हैं तो, आपको 1लाख-5लाख या उससे भी ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करना पड़ सकता है । अगर आप एक बार इस तरह के app बनवा लेते हैं और अच्छे से marketing कर लेते हैं तो, आप एक दिन के हजारों-लाखों रूपये तक भी आराम से कमा सकते हैं ।

Ques6. इस तरह के apps को बहुत ज्यादा क्यों डाउनलोड किया जा रहा है ?

आजकल india और Pakistan जैसे देशों में पैसों को लेकर लोग बहुत ज्यादा हाथ-पैर पीट रहे हैं । jio के आने के बाद लोगों को online पैसे कमाने का शौक लग रहा है, वे चाहते हैं कि उनको बहुत ज्यादा काम भी न करना पड़े और वे इस तरह के task earning app से या gaming earning app से अच्छे पैसे कमा पाए; इसी कारण खासकर india में ऐसे apps को student द्वारा पॉकेट मनी कमाने के लिए बहुत ज्यादा use किया जा रहा है । जिसकी बजह से ही play store पर ऐसे apps को बहुत ज्यादा downloads मिल रहे हैं ।

-: Summary :- 


दोस्तों, 2022 में ऐसे तो बहुत सारे apps हैं, जिनसे गेम खेलकर पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन, हमने इस पोस्ट में केवल उन्हीं apps को शामिल किया है जो, बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं और जिनके धोखा देने की बहुत कम उम्मीद है ।

नीचे दिए गए कुछ apps में आपको अपने पैसे लगाकर खेलने का मौका मिलता है जबकि कुछ apps में आप फ्री में खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन, मेरा मानना है कि यदि आप गेम खेलने में अच्छे हैं तो, 

आपको थोड़े बहुत पैसे लगाकर खेलना चाहिए (अपने रिस्क पर ही पैसे लगाए) क्योंकि, उससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं । चलिए अब जानते हैं उन सभी apps के बारे में जिनमें, online game से पैसे कमाए जा सकते हैं –

  1. MX Player
  2. Super Winner
  3. Sony Liv
  4. Winzo Gold
  5. Big Cash
  6. दैनिक भास्कर
  7. MPL Pro
  8. A2 App
  9. G
  10. J
  11. K
  12. L
  13. M
  14. N
  15. O

अन्तिम शब्द – 

मुझे लगता है कि इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला होगा जो, अन्य किसी ब्लॉग पर आपको शायद ही बताया जाए । मैने इस पोस्ट को बेहतर से बेहतर तरीके से लिखने का प्रयास किया है ताकि, आप तक प्रत्येक जानकारी अच्छी तरह से पहुँच सके लेकिन, यदि आपके मन में इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई सवाल या सुझाव है तो, आप हमें कमेन्ट के माध्यम से बता सकते हैं । आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों आदि में शेयर भी करें ताकि, वे भी समझ पाए कि online game से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ? 

अगर आपने इस पोस्ट को अन्त तक पूरा पढ़ा है तो, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद..!😊🙏

1 thought on “ऑनलाइन गेम से पैसे कमाए (₹50 बोनस)”

Leave a Comment