गांव में पैसे कमाने के तरीके – अगर आप भी गांव में रहकर ही कोई शानदार-सा बिजनेस करना चाहते हैं, जिसमें आप महीने के 50-60 हजार रुपये या कम से कम 25-30,000 रूपये महीना आसानी से, बिना ज्यादा मेहनत के ही कमा सकें, तो आपको इस पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए।
अगर इस पोस्ट को पढ़ना शुरू किया है तो, इसे अंत तक जरूर पढ़ना क्योंकि, इसमें आपको गांव में कमाई के 50+ बेहतरीन तरीके बताए गए हैं। इन सभी बिजनेस की अच्छी बात यह है की इन सभी को आप कितने ही छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हो और आप चाहें तो बिजनेस को बहुत बड़े स्तर पर भी चला सकते हैं।
गांव में लोगों के लिए पैसे कमाने के 50+ तरीके –
#1 गाँव में तुलसी की खेती करें –
साथियों इन चीजों के बारे में काफी कम लोगों को पता है, क्या आपको पता है की तुलसी की खेती करके भी, पैसे कमा सकते हैं । बस आपको अपने खेत में, तुलसी की खेती करनी है । कंपनी अपने आप फसल काटकर ले जाएगी ।
आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा । बस आपको अन्य फसल की खेती की जगह, तुलसी की खेती करनी है । अगर आपके पास 5 बिघा जमीन है, तो आप बहुत थोड़े समय में ही,
(कुछ ही महीनों में) लाखों रूपये आराम से कमा लोगे । अगर आप इस खेती को करने की चाह रखते हैं, आप जानना चाहते हैं की, तुलसी की खेती कैसे की जाती है ?
इसकी पूरी जानकारी हम इस पोस्ट में नहीं दे सकते, इसलिए हमने इसकी पूरी जानकारी, एक दूसरी पोस्ट में दी है । आप सामने दिए गए बटन पर क्लिक करके, पूरी जानकारी ले सकते हैं –
तुलसी की खेती (1 लाख/महीना)
#2 मुर्गी पालन, गाँव में पैसे कमाने का तरीका –
जी हाँ दोस्तों, हो सकता है की आप ऐसे बिजनेस को करने में थोड़ा संकोच करें लेकिन, मैं आपको बता दूं की, अगर आप इस कार्य को एक बिजनेस की तरह करते हैं,
तो यह इन सभी बिजनेस में सबसे बेहतरीन बिजनेस है । आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते की, आप इस बिजनेस से कितना कमा सकते हो । आप इस बिजनस से एक तरीके से अपने लगाए पैसे को डबल भी कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको थोड़े सी जानकारी बटोरनी होगी और आप अच्छा खासा पैसा इस बिजनेस से कमा पाओगे । अगर आप इस बिजनेस को पूरे तरीके से जानना चाहते हो तो आप सामने दिए बटन पर क्लिक करके जान सकते हो की,
मुर्गी पालन कैसे करें ?
#3 एलोवेरा की खेती करके लाखों कमायें –
दोस्तों ये बात सही है की आप एलोवेरा की खेती से कई लाख रुपये महीना की इनकम भी कर सकते हो । कहीं आप इस पोस्ट को बेकार तो नहीं समझ रहे हो क्योंकि,
जो हम आपको ये बिजनेस के तरीके बता रहे हैं, ये गाँव में ज्यादा लोगों को नहीं पता है लेकिन, आने वाले कुछ सालों में ही सभी, इन सब चीजों के बारे में जान जाएंगे ।
फिर हो सकता है आपको पछतावा हो इसलिए, आप इसे अभी शुरू कर दें तो, आपके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा । एलोवेरा की खेती ऐसी खेती है जिसमें, आपको काफी बेहतरीन फसल कम लागत में ही मिल जाती है ।
इसको भी तुलसी की तरह कहीं बेचने जाने की जरूरत नहीं है । कंपनी आपके खेत से ही सारा सामान अपने आप ले जाएगी । इसकी अधिक जानकारी प्राप्त करें –
एलोवेरा की खेती
#4 मछली पालन, पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका –
अब आप यह सोच रहे होंगे की मैं आपको ये कैसे कैसे गंदे काम वाले बिजनेस बता रहा हूँ । दोस्तों बिजनेस, बिजनेस होता है । इसे आपको करना है तो, खुद से कर सकते हैं लेकिन,
अगर आप खुद नहीं करना चाहते, तो आप मजदूर से इन बिजनेस को, बड़े बिजनेस की तरह करा सकते हैं । इसमें आपको बहुत ही ज्यादा मुनाफा देखने को मिल सकता है ।
शुरू में अनुभव की कमी के कारण हो सकता है, आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़े लेकिन, धीरे-धीरे आप इस बिजनस में इतने माहिर हो जाओगे की, आपको कोई इस बिजनेस को छोड़ने को भी कहेगा,
फिर भी आप इस बिजनेस को नहीं छोड़ोगे । ऐसे बिजनेस की ओर सरकार लोगों को काफी जागरूक कर रही है, ताकि भारत आत्मनिर्भर-भारत बन सके । इसके लिए सरकार काफी कम ब्याज पर लोन भी उपलब्ध कराती है ।
मछली पालन / 1.5 लाख महीना
#5 फूलों की खेती करें –
अगर आप कम समय में (बहुत जल्दी) अमीर बनना चाहते हैं, तो आपके लिए इससे अच्छा बिजनेस मेरे हिसाब से और कुछ नहीं हो सकता । ऐसे बिजनेस आपको इतना पैसा भी कमा के दे सकते हैं,
जितना आप शायद सपने में भी नहीं सोच सकते । इस बिजनेस को आप बहुत छोटे स्तर पर भी चला सकते हैं और बड़े स्तर पर भी ऐसे बिजनेस को बड़े ही शानदार तरीके से चलाया जा सकता है ।
इसमें आपको काफी कम मेहनत की आवश्यकता होती है और बहुत ही ज्यादा आमदनी आपको देखने को मिल जाती है । गाँव के लोगों के लिए ये बिजनेस एकदम झक्कास है । आप जिस तरह अन्य फसलों की खेती करते हैं, वैसे ही आपको फूलों की खेती भी करनी होगी ।
फूलों की खेती (पूरी जानकारी)
अभी तक हम ऐसे 5 बिजनेस के बारें में बता चुके हैं, इन सभी बिजनेस को वे लोग कर सकते हैं, जिनके पास गाँव में कुछ जमीन है लेकिन, गाँव में कुछ ऐसे भी लोग रहते हैं,
जिनके पास बहुत ही कम जमीन है या उनके पास उपर्युक्त खेती या बिजनेस के लिए कोई जमीन नहीं है तो, आप नीचे दिए गये बिजनेस को कर सकते हैं –
अन्तिम शब्द –
इस पोस्ट में हमने जाने, गांव में पैसा कमाने के ऐसे कौन से सरल उपाय हैं, जो हमारी आर्थिक स्थिति को और ज्यादा अच्छा बना सकते हैं। अगर आपको इन बिजनेस से सही में काफी ज्यादा पैसे कमाने हैं तो, आप पहले इन बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी लें, जिससे आपके सफल होने के आसार बढ़ जायेंगे।
हमें आशा है आपको गांव में पैसे कमाने के सभी तरीके अच्छे से समझ आए होंगे और आपने अपने लिए कोई अच्छा-सा बिजनेस भी चुन लिया होगा, लेकिन अगर मन में अभी भी कोई प्रश्न है तो कमेंट में जरूर बताएं।