MPL App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए | Game Trick – 2021

क्या आप भी जानना चाहते हैं की, MPL क्या है और MPL से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। आज के इस शानदार पोस्ट में हम इसी बिषय पर बात करेंगे की, MPL पैसे कैसे देता है और हम इससे प्रतिदिन कितने पैसे कमा सकते हैं? इस post में मैं, MPL App की पूरी जानकारी और अपना अनुभव आपके सामने रखने वाला हूँ।

इस App को मैंने लगभग 5-6 महीने तक use किया है और इससे पैसे भी earn किए हैं तो, मुझे लगता है कि मैं आपको इस app के बारे में अच्छे से समझा सकता हूँ। अगर आपको इस app के जरिए पैसे कमाने हैं तो, यह post आपके लिए बहुत कीमती है, इसे अन्त तक ध्यान से जरूर पढ़ें… चलिए शुरू करते हैं –

Note – इस पोस्ट में केवल मैने अपना अनुभव शेयर किया है, इस post का उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पँहुचाना नहीं है।

MPL क्या है, इससे कितना कमा सकते हैं?

★ MPL एक बेहतरीन app है, जिसमें game खेलकर, टीम चुनकर आदि तरीकों से महीने के लाखों रूपये तक भी कमाए जा सकते हैं । इसका पूरा नाम Mobile Premier League है, MPL के brand ambassador विराट कोहली हैं तो, यह तो प्रश्न ही नहीं उठता की, यह app fake है या real. मैं भी इस ऐप को लगभग 5 महीने इस्तेमाल कर चुका हूँ और मैने इससे पैसे भी कमाए हैं और सारे पैसे अपने paytm wallet में लिए हैं।

इस प्रश्न का सीधा-सीधा उत्तर देना कठिन है क्योंकि, यह आपके ऊपर निर्भर है। अगर game खेलकर कमाने की बात करें तो, अगर आप ज्यादा अच्छे खिलाड़ी हैं और इसमें थोड़े-बहुत पैसे लगाकर खेल सकते हैं तो,

आप इससे 1 से 2 घण्टे में ही 500₹ – 2000₹ या इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं क्योंकि, इसमें पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिनके जरिए आप लखपति भी बन सकते हैं । अगर आप मेरी तरह प्रत्येक game में माहिर नहीं है और बिना पैसे खर्च किए खेलते हैं और बस कुछ games को ठीक-ठाक खेल लेते हैं तो भी आप 1-2 घण्टे में इस app से 30₹ – 80₹ या इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं ।

अगर मैं अपनी बात करूँ तो, मैने कभी भी इस game में अपने पैसे नहीं लगाए हैं, मैं पहले free game खेलकर पैसे जीतता था फिर उन पैसों से ही पैसों वाले game खेलता था और पैसे कमाता था । मैने इस app द्वारा एक महीने में 4857₹ कमाए थे ।

हो सकता है आपको यह बहुत कम लगे लेकिन, मैं इसको बहुत कम समय देता था और free में, बिना एक भी पैसा लगाए खेलता था इसीलिए कम ही कमा पाता था और…. यही सच्चाई है । अगर आप अपना थोड़ा-सा समय लगाकर इन games में माहिर हो जाते हैं तो, आप रोज के 1000₹ – 2000₹ आसानी से कमा सकते हैं ।

■ सबसे अच्छी बात तो यह है की, आपको MPL App में किसी भी तरह का fraud देखने को नहीं मिलेगा । अगर आपने पैसे जीते हैं तो, आप अपने जीते हुए पैसे को MPL के नियम व शर्तों के अन्तर्गत कभी भी निकाल सकते हैं ।

MPL के मुख्य खेल कौन-से हैं, जिनसे पैसे कमाए जाते हैं ?

वैसे तो MPL में लगभग ? Games हैं, जिनको खेलकर आप पैसे कमा सकते ते हैं लेकिन, मैं इसमें ऐसे Top 3+ Games में जीतने के तरीके बताऊंगा जिससे, आप ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकें –

  1. Fruit Chop
  2. Temple Run

अन्तिम शब्द :-

दोस्तों, इस post में मैने आपको बताया है की, mpl क्या है और mpl से पैसे कैसे कमाए, इससे कितना कमा सकते हैं और मैने एक महीने में इससे कितना कमाया ? अगर आप भी mpl से पैसे कमाना चाहते हैं तो, उपर्युक्त तरीकों से पैसे कमा सकते हैं लेकिन, मुझे लगता है आपको पैसों के लिए, ऐसे app पर पूरी तरह से निर्भर नहीं रहना चाहिए ।

अगर आप इसमें पैसे लगाते हैं तो, यह भी ध्यान रखे की, इसमें आपके सारे पैसे डूब भी सकते हैं इसलिए, सावधानी से इस app को use करें । मैने इसमें कभी भी अपने पैसे नहीं लगाए और बिना पैसे लगाए सामान्य खेलने वाला व्यक्ति इसमें 1 घण्टे में 5₹ – 6₹ कमा पाता है इसलिए, मैं इस app को delete कर चुका हूँ ।

★ MPL App क्या है ?

MPL एक ऐसा app है, जिसमें बहुत सारे games हैं, जिन्हें खेलकर, app को शेयर करके आदि तरीकों से आप लाखों की कमाई भी कर सकते हैं ।

★ MPL App कैसे download करें ?

इसको डाउनलोड करने के लिए आप, MPL की official website https://mpl.live/ पर visit करें । फिर आपको वेबसाइट में नीचे की तरफ एक Download का बटन दिखाई देगा, उसपर click करके आप, app download कर सकते हैं ।

★ MPL Bonus Cash Withdrawal कैसे करे ?

MPL app में आप bonus cash को withdra नहीं कर सकते हैं । अगर आप इन्हें निकलना चाहते हैं तो, आपको इनको लगाकर game खेलना होगा । उसके बाद जो पैसे आप game में जीतेंगे, उस winning cash को आप withdra कर सकते हैं ।

★ MPL Token कैसे Use करे ?

सबसे पहले आप अपनी पसंद का गेम choose करें, उसके बाद उस game में चल रहे contest को देखें । अगर उसमें token लगाकर पैसे जीतने की प्रतियोगिता चल रही है तो, उसमें भाग लें, अगर आप अच्छा खेलें तो, आप कुछ पैसे या अधिक टोकन जीत सकते हैं ।

★ क्या प्रत्येक व्यक्ति MPL से पैसे कमा सकता है ?

जी नहीं, अगर आप game में दूसरों को हरा नहीं सकते तो, शायद ही आप MPL से पैसे कमा पाए क्योंकि, ज्यादातर लोग MPL में गेम खेलकर ही पैसे कमाते हैं जिस कारण कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है, इसी वजह से इसमें समय अधिक लगता है और पैसे कम मिलते हैं ।


Use Our Unique Tools

Leave a Comment