यह है कम पैसों में शुरू होने वाला अच्छा बिजनेस – आज हर कोई अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है, क्योंकि लोगों को पता चल चुका है की दूसरों के लिए काम करके वे कभी भी उतने अमीर नहीं बन सकते हैं, जैसा वे अपने आप को देखना चाहते हैं या फिर दूसरों के लिए काम करके वे अपने पैशन को फॉलो नहीं कर सकते हैं, इसलिए भी बहुत सारे लोग खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं।
अगर आप भी उन सभी लोगों में से हैं, जो खुद का बिजनेस ही करना चाहते हैं चाहे शुरुआत थोड़े छोटे लेवल से ही क्यों न करनी पड़े तो, आप ही वह व्यक्ति है जिसके लिए काफी सारी रिसर्च के बाद हमने इस पोस्ट को तैयार किया है और आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आईडिया खोज निकाला है, जिस बिजनेस को शुरू करना भी आसान है और इसे कितने भी बड़े स्तर तक लेकर जाया जा सकता है।
Note : इस पोस्ट में जो भी जानकारी है, उतनी सटीक जानकारी आपको अन्य किसी ब्लॉग पर देखने को नहीं मिलेंगी तो, पोस्ट को जल्दी-जल्दी पढ़कर या न पढ़कर अपना नुकसान न करें। आइये बिजनेस आईडिया को विस्तार से समझते हैं –
नूडल्स बिजनेस, कम पैसों में अच्छा बिजनेस है –
ये ऐसा बिजनेस है जिसे कोई भी व्यक्ति बिना बहुत ज्यादा स्किल्स के भी खुद ही काम करते हुए शुरू कर सकता है, अगर आपका बजट कम है तो शुरुआत में आपको बर्कर की जरुरत भी नहीं पड़ेगी और मार्किट में प्रोडक्ट की डिमांड तो इतनी ज्यादा है की, आप शुरुआत में तो उतना प्रोडक्ट तैयार भी नहीं सकते हैं।
बस मैदा और पानी की जरुरत पड़ती है, इसलिए रॉ मेटेरियल भी बाहर से मंगवाने की जरुरत नहीं पड़ेगी इसलिए, यह ऐसा बिजनेस है जिसे गांव या शहर कहीं भी शुरू किया जा सकता है।
हम इस पोस्ट मने आपको आगे बताने वाले हैं की क्यों इस बिजनेस से रोज के ₹2,000 कमाना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है, बस शुरुआत में आप प्रति पैकेट पर मुनाफा थोड़ा-सा कम रखेंगे तो, आपकी बिक्री काफी बढ़ जाएगी और आप प्रति पैकेट पर कम प्रॉफिट लेते हुए भी किस तरह से अच्छी कमाई करेंगे?
नूडल्स बिजनेस में प्रोफिट –
नूडल्स बिजनेस में लागत –
जैसा की आपको पता ही है की, इसमें रॉ मैटेरियल केवल गेहूँ की मैदा है, जो आपको मार्केट से थोक में 60-70 रूपये/Kg के हिसाब से मिल जाएगी। अगर आप मार्केट में अच्छी जगह से मशीन खरीदते हैं तो, सेमि. ऑटोमेटिक मशीन की कीमत लगभग एक से डेढ़ लाख के बीच ही होती है, इस जगह आपको थोड़ा-सा पैसा लगाना ही पड़ेगा।
अगर जगह अपनी है तो, किराया बच जाएगा लेकिन यदि वह भी किराए की है तो, गांव में 1000/महीना से 1500 रूपये/महीना तथा शहर में यह 4-5,000 रूपये/महीना किराया भी हो सकता है। अगर योग करें तो, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 3-5 लाख का बजट होना जरूरी है।
नूडल्स बनाने की प्रक्रिया –
नूडल्स बनाने के लिए जरूरी मशीन –
नूडल्स बिजनेस में फेल होने के कारण –
नूडल्स बिजनेस से सम्बंधित प्रश्न:
प्रश्न1: नूडल्स कितने दिन में खराब हो जाते हैं?
उत्तर: अगर आपने किसी तरह की कोई मिलाबट नहीं की है और नूडल्स को अच्छे से सुखाकर पैक किया है तो, यह कम से कम 7-10 महीने तक भी बिना खराब हुए रह सकता है। अगर आप चाहते हैं आपको इस बिजनेस में नुकसान न हो तो, आपको तैयार प्रोडक्ट को जल्दी से जल्दी मार्केट में भेज देना चाहिए।
प्रश्न2: क्या नूडल्स बिजनेस को 5 लाख से कम में शुरू किया जा सकता है?
उत्तर: जी हाँ, यह संभव है लेकिन फिर आप उसे किसी बड़े स्तर तक लेकर जाएं उसकी संभावना कम है क्योंकि, बहुत सारे लोग बीच में ही धैर्य छोड़ देते हैं, उसका कारण मार्केट में प्रोडक्ट न बेच पाना है। उनका प्रोडक्ट मार्किट में बहुत कम पसंद किया जाता है क्योंकि, सस्ती और काम चलाऊ मशीनों से प्रोडक्ट की क्वालिटी और क्वांटिटी बढ़ा पाना बहुत ही मुश्किल है।
प्रश्न3: क्या YouTube से Video देखकर, बिजनेस करने से पैसे डूब जाते हैं?
उत्तर हो सकता है की आपका सारा पैसा डूब जाए और यह भी हो सकता है की आप बहुत सारा पैसा उस बिजनेस को करके कमा भी लो, ये सभी इस बात पर निर्भर करता है की आपको, उस बिजनेस को शुरू करने की सलाह देने वाले को खुद कितनी समझ है और आपने उस बिजनेस को चुनने से पहले कितनी अच्छी तरह मार्केट रिसर्च की है।
मेरा मानना है की आप कोई भी बिजनेस केवल यूट्यूब से वीडियो देखकर ही शुरू न करें बल्कि, उस बिजनेस के बारे में ऐसे लोगों की वीडियो देखें जो उस बिजनेस में फेल हो चुके हों और उनके फेल होने के कारन को समझकर ही आगे का प्लान तैयार करें, साथ ही उस बिजनेस को करने वाले लोगों से एक बार मिल कर, एक बार फैक्ट्री पर विजिट करें। (जल्दबाजी में कहीं भी पैसा लगाना, आपको हजारों लाखों का नुकसान करा सकता है।)
अन्तिम शब्द –
आपने इस पोस्ट में जाना की कम पैसे में हम उपरोक्त बिजनेस शुरू करें, जिनसे हम कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सके। साथियों बिजनेस तो बहुत सारे हैं, अगर आप करना चाहें तो आप किसी भी एक बिजनेस को शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हो लेकिन, समस्या है केवल शुरुआत करने की और उस दौरान आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए तैयार रहने की।