अच्छा, आप भी गूगल पर ये सर्च कर रहे हो, की राजपूत को काबू में कैसे करें, कम से कम आपको तो पता होना चाहिए था की आप बात किसके बारे में कर करे हो… RAJPUT… आपको पता है, कौन हैं राजपूत ?
राजपूत से चिढ़ते सभी हैं, लेकिन बनना हर कोई राजपूत चाहता है । आजकल तो हर कोई अपने नाम में सिंह, ठाकुर, आदि शब्द लगा लेता है, क्योंकि शायद उनको ये पता नहीं है की राजपूत कौन है ?
इनका इतिहास क्या है ? इनको समाज में इतनी इज्जत क्यों दी जाती है ? फिर भी आजकल किसी भी जाति के लोग, अपनी दाढ़ी-मूछ बढ़ाकर अपने आप को राजपूत बताने लगे हैं, नाम में राजपूत लगाकर वे अपने साथ-साथ राजपूत और राजपूतों के नाम को बदनाम करने का कार्य, समाज में करते हैं ।
अगर आप किसी भी जाति से आते हो, आपको अपने समुदाय पर गर्व होना चाहिए क्योंकि, चाहे कोई भी समुदाय हो या कोई भी जाति हो, वर्तमान में भारतबर्ष में सभी समान हैं ।
अगर आप बात करें राजपूतों के इतिहास की तो, ये बड़े ही कमाल के लोग थे, चलिये ऐसे तो आप भी बोर हो रहे होंगे, आपको राजपूतों का इतिहास बताते हैं,
शायद आपको पता चल जाये, की नाम के पीछे राजपूत लगाने के लिए क्या क्या बलिदान, राजपूत समुदाय द्वारा दिये गये हैं, लेकिन उससे पहले आप, नीचे कुछ राजपूत स्टेटस देख सकते हैं,
जिसके बाद हम बात करेंगे की, कौन हैं राजपूत ? आखिर इनकी किस खूबी के कारण, ये सर्वश्रेष्ठ हैं ? और आपका मुख्य सवाल राजपूतों को कैसे काबू करें ? (rajput ko kabu kaise kare ?)
Bahut achchha post likha hai apne mujhe apke samjhane ka jo tarika hai o bahut pasand aya bahut sare website pr log gol gol ghumate lekin apne bilkul asan or satik tarike se information diya hai. Thankyou sir g good job
धन्यवाद ।