दुनिया के 5 सबसे धाँसू ऑनलाइन गेम

आजकल इंटरनेट पर ढेर सारे ऑनलाइन गेम्स हैं, समझ में ही नहीं आता की पहले किसे डाउनलोड करें और किसे नहीं। हमने सोचा क्यों न आपके लिए एक पोस्ट ही लिख दी जाए जिसमें, हम आपको दुनिया के उन सबसे बढ़िया ऑनलाइन गेम्स के बारे में बताएं जिन गेम्स की पूरी दुनिया दीवानी है।

हमने सभी 2D और 3D गेम्स में से टॉप 5 ऑनलाइन गेम्स की पूरी लिस्ट तैयार की है, इनमें से सभी गेम्स को आप प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि सम्भव हो तो आपको इन सभी गेम्स को खेलना चाहिए क्योंकि, सभी एक से बढ़कर एक हैं।

सबसे अच्छे ऑनलाइन गेम्स –

हो सकता है आपको इनमें से कुछ न भी पसंद आएं लेकिन, इन गेम्स की पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा प्रसिद्धि है और मेरे हिसाब से ये सभी दुनिया के टॉप 15 सबसे अच्छे गेम्स हैं। आइए जानते हैं की लिस्ट में कौन-सा गेम कौन से नंबर पर है –

5. Clash of Clan –

3D गेम्स के आने से पहले क्लैश ऑफ़ क्लैन गेमिंग फील्ड में राजा था। गूगल प्ले स्टोर से अभी तक इस गेम को 500M से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस 2D गेम में आपको अपना एक घर बनाना होता है और उसको मजबूत करना होता है। अगर साधारण भाषा में समझे तो, गेम में आपके पास कुछ सैनिक भी होंगे और कुछ अन्य लोग, जो घर को सुन्दर और ताकतबर बनाने में मदद करेंगे। इसके बाद आप दूसरों से घरों पर हमला करके उनका सारा धन लूट लाते हैं और उस धन से अपने घर को और मजबूत और सुन्दर बनाते हैं।

शायद आपको शुरुआत में, बिना खेले यह गेम समझ में न आए लेकिन, जब आप इसे डाउनलोड करेंगे और खेलना शुरू करेंगे तो, आप इस गेम के दीवाने हो जाएंगे। मैंने भी 19MB के इस गेम को अपने मोबाइल में 2 साल तक रखा और काफी ज्यादा खेला है और मैंने इस गेम से 13,000 रूपये भी कमाए थे। जब इस गेम में आपका घर बड़ा हो जाता है तो, आप उस घर को बेच भी सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इससे पैसे कमाने के बारे में फिर और कभी बात करेंगे।

4. Sniper 3D: Gun Shooting Game –

126 MB के इस गेम को इतना पसंद किया जाता है की इस गेम के गूगल प्ले स्टोर पर 500 मिलियन से भी ज्यादा downloads हैं और इसके बाबजूद भी इस ऐप को 14 मिलियन लोगों द्वारा 4.1 की रेटिंग मिली हुई है। अगर आपको ऐसे गेम्स पसंद हैं जिनमें निशानेबाजी की जाती है तो, ये गेम आपके लिए बेस्ट है।

वैसे इस 3D गेम को मै कभी नहीं खेलता क्योंकि, मुझे यह पसंद नहीं है लेकिन, आपको पसंद आ सकता है इसलिए एक बार डाउनलोड करना तो बनता है।


3. Call of Duty –

कुछ समय पहले अगर आप मुझसे, PUBG जैसे किसी अन्य बेहतरीन मोबाइल गेम के बारे में पूछते तो मै, आपको इस गेम का नाम जरूर बताता। इस गेम को देखकर ऐसा लगता है की, इन्होने पब्जी को काफी हद तक कॉपी करने की कोशिश की है और इनकी सफलता का अनुमान भी आप इस बात से लगा सकते है की, आज प्ले स्टोर पर इसके 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हैं।

2.3 GB के इस गेम को अगर आप कम से कम 4GB RAM वाले मोबाइल में खेलेंगे तो, आपका गेमप्ले काफी स्मूथ होगा। आपको इस गेम को एक बार जरूर खेलकर देखना चाहिए; हो सकता है आपको भी यह गेम भा जाए।

2. Garena Free Fire Max –

इस गेम को न. 2 पर इसलिए ही रखा गया है क्योंकि, यह ऐसा 3D गेम है जिसको भारत में कुछ समय से काफी पॉपुलैरिटी मिली है और अब छोटे-छोटे बच्चे भी 2D गेम खेलने के बजाय इस शानदार गेम को खेल रहे हैं। फ्री फायर को पब्जी के सबसे पॉवरफुल प्रतिद्वंदी के रूप में देखना गलत नहीं होगा।

पब्जी के इंडिया में बैन होने के बाद यह सबसे पॉपुलर गेम है, जिसे अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और यह कम रैम वाले हल्के मोबाइल में भी बिना लैग हुए चलता है। इस ऐप का साइज भी मात्र 532 MB ही है और 4.3 की रेटिंग के साथ यह गेम गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है।

1. PUBG, BGMI –

इस लिस्ट में न. 1 पर आने वाला गेम पब्जी है, जिसे मैंने सभी गेम्स में सबसे ज्यादा खेला है। इस गेम के ग्राफिक्स और स्मूथ गेमप्ले बिल्कुल रियल वाली फीलिंग देता है, इस गेम के काफी लोग इसी कारण से आदि भी हो रहे थे। पब्जी के बैन होने के बाद वह नाम बदलकर एक बार फिर BGMI के रूप में देखना को मिला था लेकिन, अब उसे भी भारत सरकार ने बैन कर दिया है।

इस गेम के इंडिया में बैन होने के बाद भी इस गेम को न. 1 पर रखने के सबसे बड़ा कारण यही है की, हम इस पोस्ट में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेम्स के बारे में आपको बता रहे हैं, इसलिए इसे शामिल करना जरूरी है। अगर गेम इंडिया में फिर से आता है तो, आपको इस गेम को जरूर खेलना चाहिए।

अंतिम शब्द –

दोस्तों मुझे आशा है की अब आपको भी पता चल गया होगा की, दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन-सा है और कौन से ऐसे अन्य गेम्स हैं, जो पूरी दुनिया में काफी ज्यादा खेले जाते हैं। सबसे अच्छी बात यह है की आजकल आप गेमिंग करके अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं तो, अगर आप भी यह जानने के इच्छुक हैं की, गेम खेलकर घर बैठे पैसे कैसे कमाए या गेमर्स पैसे कैसे कमाते हैं तो, आप गेम खेलकर पैसे कमाने के तरीके वाली पोस्ट पढ़ सकते हैं।

अगर आपने इस पोस्ट को अभी तक पढ़ा है तो, हमें कमेंट में यह जरूर बताएं की, आपको इनमें से कौन-सा गेम सबसे ज्यादा पसंद आता है और आपके हिसाब से दुनिया का सबसे बेस्ट गेम कौन सा है?

पोस्ट को अंत तक पढ़ने और हमारे ब्लॉग को चुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।


Use Our Unique Tools

Leave a Comment