दोस्तों, आपका भी मन करता होगा की, आप भी मजे-मजे में, खेलते खेलते याद कर सके । दोस्तों रोचक जानकारी एक ऐसी चीज है, यदि आप इसे याद कर लेते हैं तो, आपको प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में थोड़ी सी मदद मिलेगी, क्योंकि सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक महत्वपूर्ण बिषय है, इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको रोचक तथ्य सामान्य ज्ञान की जानकारी देने जा रहे हैं । पोस्ट पसंद आये तो, शेयर जरूर करें ।
20+ रोचक जानकारी | सामान्य ज्ञान पढ़ें
#1 बिना पानी पिये चूहा ऊँट से भी अधिक दिनों तक जीवित रह सकता है ।
#2 लुई चौदहवें ने अपने सम्पूर्ण जीवनकाल में केवल तीन बार स्नान किया था, वह भी अपनी मर्जी से नहीं।
#3 आधे चांद से पूरा चांद नौ गुना ज्यादा चमकदार होता है ।
#4 घोंघा बिना घायल हुए ब्लेड की धार पर भी चल सकता है।
#5 एक रात में सोते समय अधिकांश लोग 40 बार करवटें बदलते हैं।
#6 हमारे पैरों तले पृथ्वी का केन्द्र 4000 मील नीचे है ।
#7 जन्मजात नेत्रहीनों के सपनों में दृश्यों के स्थान पर केवल ध्वनियाँ ही होती हैं।
#8 अगर आकाशगंगा के सभी तारों के नाम हों और कोई व्यक्ति लगातार एक सेंकड में एक नाम बोलता रहे तो उसे सभी नामों को बोलने में 4000 वर्ष लग जायेंगे ।
#9 विश्व की सर्वश्रेष्ठ कलाकृति “मोनालिसा” आजकल पेरिस के लोव्र संग्रहालय में है, उसकी कीमत इस समय 10 करोड़ डालर आंकी जाती है |
#10 यदि ऑस्ट्रेलिया में एक वर्ष में पैदा हुई ऊन से एक स्कार्फ बुना जाये तोयवह इतना बड़ा हो जायेगा कि पूरे विश्व को उसमें सौ बार लपेटा जा सकता है।
#11 एक वैज्ञानिक ने मृत्यु के तुरन्त पहले और तुरन्त बाद मानव शरीर को तौलकर पता लगाया कि मानवीय आत्मा का वजन 21 ग्राम होता है ।
#12 एक औसत पैंसिल से 35 मील लम्बी रेखा खींची जा सकती है ।
#13 तुतलाना लड़कों में लड़कियों की अपेक्षा 4 से 6 गुना ज्यादा पाया जाता है।
#14 विश्व में प्रत्येक सैकेंड में 4-5 शिशु जन्म लेते हैं ।
#15 जो आपका जन्मदिन है, वही दुनिया की एक करोड़ से अधिक लोगों का जन्मदिन होता है।
#16 रात को सोते समय औसतन हमारा वजन 11 औंस कम हो जाता है ।
#17 मस्तिष्क का बायां हिस्सा शरीर के दायें हिस्से का तथा मस्तिष्क का दायां हिस्सा शरीर के बायें हिस्से का नियंत्रण करता है ।
#18 काकरोच सिर कट जाने के बाद भी कई हफ्ते तक जीवित रह सकता है ।
#19 छींकते समय व्यक्ति की दोनों आंखें खुली रहना असम्भव है ।
#20 जीवन भर अविवाहित रहने वाले लोगों की विवाहितों की अपेक्षा साढ़े सात गुना अधिक मनोचिकित्सालयों में भर्ती होने की संभावना रहती है ।
#21 टिड्डे की टांगें टिड्डे के सिर और धड़ से अलग हो जाने पर चलती रह सकती है।
अन्तिम शब्द ―
इस पोस्ट में हमने पढ़े कुछ रोचक तथ्य सामान्य ज्ञान । ऐसी सभी पोस्ट पढ़ने से आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि होगी । अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो, कमेन्ट में जरूर बताये ।
इन सभी तथ्यों में से कौन सा तथ्य आपके लिए चौकाने वाला था, हमे जरूर बताये । ऐसी ही अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए ऊपर दिए गए Read More बटन पर क्लिक करें । इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया..!