मूवी देखना किसको पसंद नहीं होता है, कई बार तो हम नयी मूवी की टिकट को बहुत महंगे दामों पर भी खरीदते हैं और सबसे पहले मूवी देखने का लुफ्त उठाते हैं। ऐसे ही मूवी प्रेमियों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है। अब यदि आप मल्टीप्लेक्स चेन PVR आइनॉक्स के माध्यम से मूवी-टिकट बुक करेंगे और यदि आपके पास Kotak PVR Inox Credit Card होगा तो, आप फ्री में मूवी टिकट बुक कर पाएंगे।
Kotak PVR Inox Credit Card – इस क्रेडिट कार्ड को जानेमाने बैंक, महिंद्रा कोटक बैंक और PVR आइनॉक्स (मल्टीप्लेक्स चालक कम्पनी) ने आपस में एक समझौते के तहत आपके लिए प्रस्तुत किया गया है। यह Visa कार्ड होगा जो, बहुत सारे या कहें तो लगभग सभी ऑनलाइन-ऑफलाइन शॉप आदि पर एक्सेप्ट किया जाता है।
जानिए क्या है इस कार्ड की बिशेषताएँ –
अगर आप इस कार्ड की बिलिंग साईकिल में इस कार्ड से 10000 रूपये खर्च करते हैं तो, आपको तीन सौ रूपये की वैल्यू का 1 PVR आइनॉक्स मूवी टिकट बिल्कुल फ्री में मिल जाएगा। ध्यान रखे की इन दस हजार में रेंट भरना या वॉलेट रीलोड का खर्च शामिल नहीं हैं, इसके अलावा यदि आपने यह राशि खर्च की है, तभी आप 1 टिकट बुक कर पाएंगे।
यदि 10 हजार से कम खर्च किया तो ऐसी स्तिथि में आपको एक भी मूवी टिकट नहीं मिलेगा। इसी के साथ यदि आप खर्च में बृद्धि करते हैं और आपका बिलिंग साईकिल में खर्च 20001 रूपये को भी पार कर जाता है लेकिन, 30 हजार से कम रहता है तो, आप 2 टिकट बिल्कुल फ्री में ले पाएंगे।
इसके अलावा 30001 रूपये से 40 हजार रूपये खर्च करने पर 3 मूवी टिकट आपको फ्री में मिलेंगे। इसके अलावा यदि आपका महीने का खर्चा काफी ज्यादा है और एक बिलिंग साईकिल में ही 40001 रु. से 50 हजार रूपये तक खर्च कर पाए तो, आपको चार मूवी टिकट एकदम फ्री में मिल जाएंगे।
उसके बाद 50001 रु. से 60 हजार तक खर्च करने वाले कार्ड ऑनर को 5 मूवी टिकट बिल्कुल फ्री में मिलेंगे। मतलब जो लोग बहुत ज्यादा शॉपिंग करते हैं उनको हर बिलिंग साईकिल पर कोटक महिंद्रा बैंक का ये वाला क्रेडिट कार्ड मूवी टिकट की कमी नहीं होने देगा।
आपको इस कार्ड की एक और खासियत के बारे में बता दें की यह कार्ड टैप एंड पे फीचर के साथ आता है मतलब पेमेंट करने के लिए कार्ड को स्वाइप करने की भी जरुरत नहीं है। इसमें आप बिना पिन डाले पाँच हजार रूपये तक का पेमेंट कर पाएंगे। इसके साथ ही आपको PVR आइनॉक्स परिसर में food और बेवरेज पर 20% ऑफ भी मिलेगा। इसके अलावा जब भी आप इस कार्ड से टिकट बुक करेंगे तो प्रत्येक बुकिंग पर आपको पॉंच प्रतिशत डिस्काउंट का लाभ भी उठा पाएंगे।